Get Top 10 Ganesh Chaturthi SMS, Shayari in Hindi, Happy Ganesh Chaturthi Images in Hindi Greettings for Facebook and Whatsapp Status Update.
हे भालचन्द्र, हे लम्बोदर, हे विघ्नहर्ता, गौरी गणेश
एकदन्त, गजबदन, विनायक,वक्रतुंड है नाम अनेक
भाद्र शुक्ल पक्ष चतुर्थी को जन्म
लिये माँ गौरा को आनन्दित किये
मूसक की सवारी अति प्रिय है
लड्डू, मोदक भोग लगे
सारे देवों में सर्वप्रथम पूजे जाते है
शुभ-लाभ संग ऋद्घि-सिद्घि है तुमको प्यारे
मोदक जिनको अति प्रिय
लड्डू का जिनको भोग लगे
कहते है उनको श्री गणेश
आए है फिर से विघ्नहर्ता
हरने सारे विघ्न
खुश हैं सभी आशाओं से सभी की
झोलियां है भरी दिल में है खुशी
एकदंत आ गए
सुख संपत्ति सभी के लिए ला दिए
हे प्रभु गणेशा, ओ प्रभु गणेशा,
रहना आप साथ मेरे हमेशा,
जब मैं हो जाऊ उदास,मेरे हृदय में करके वास,
जगा देना मेरा विश्वास,आप मेरे आस-पास हो
इसका है मुझको अहसास.
नाश करना हमारे अभिमान का,देना दान हमें आप ज्ञान का,काम ऐसा करें बढ़े मान माँ-बाप का,
खुश रहूँ और जीवन हो सम्मान का.
हे प्रभु गणेशा, ओ प्रभु गणेशा,
रहना आप साथ मेरे हमेशा,
हे गणराया,
पलट दो अपनी काया ,
कि रहे दिल में मोह माया !
कर दो फिर से नया सवेरा ,
रहे दिल में हमेशा आपका बसेरा !
विघ्नहर्ता चिंतामणि
भगवान गणेश
सब को सुख समृद्धि प्रदान करें
सभी आदरणीय साथियों को
गणेश चतुर्थी की हार्दिक
शुभकामनाएं 🙏
देवा तुम देना इतना आशीर्वाद
न हो किसी को कोई बीमारी
गर हो जाये किसी को कोरोना
तो तुम किसी को मत रोने देना
ले जाना हर बीमारी को अपने साथ
दे जाना अपना आशीर्वाद
खुशहाल रहे ये भारत
खुशहाल रहे ये जीवन
🌹🙏
“हर दिल में गणेश जी बसते हैं
हर इंसान में उनका वास है
तभी तो यह त्योहर सबके लिए ख़ास है।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं।”
🙏🌹
आपका और खुशियों का,
जनम जनम का साथ हो।।
आपकी तरक्की की,
हर किसी की ज़बान पर बात हो।।
जब भी कोई मुश्किल आये,
माय फ्रेंड गणेशा आप के साथ हो।।
गणेशा,
तुम तो, शुभ कार्यो की शुरुआत कराते हो,
इस बड़ी सी दुनिया को कदमों से नापते हो!
माता पिता का सम्मान सिखाते हो,
बुद्धि से बल को हराते हो!
गणेशा,
तुम तो सब कुछ जानते हो,
मुरत नहीं आई तेरी जिसके भी द्वार
हर घड़ी तुम उसका भी देते साथ!
56 व्यंजन का भोग नहीं,
तुम तो बस भावनाओं से खीचें आते हो
गणेशा, तुम तो बहुत प्यारे हो!