Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi

Get Best Happy Ganesh Chaturthi Shubhkamnaye, Quotes, Wishes, Greetings in Hindi With Images, You Can Free Download Ganesh Chaturthi Wallpapers in Hindi for Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update

Happy Ganesh Chaturthi Hindi Status for Whatsapp
Happy Ganesh Chaturthi Hindi Status for Whatsapp

आपको एवं आपके परिवार को
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं


पृथम पूज्य गणनायक
तुम बल बुद्धि निधान
पूरण कीजै काज सब
अपना सेवक जान🙏


पूजनीए है
मिट्टी मेरे देश की
बनती है इसी से
प्रतिमा मेरे गणेश की।


फूल दूब चढ़ाऊँ रे
माथे तिलक लगाऊँ रे
पीताम्बर पहनाऊँ रे
लड्डू भोग चढ़ाऊँ रे
गणपति आयो रे…….
विघ्न हमारी हरो रे
विद्या के द्वार खोलो रे
बुद्धी का विकास करो रे
मोदक भोग पाओ रे
गणपति आयो रे……..


Ganesh Chaturthi Images in Hindi Status for Whatsapp
Ganesh Chaturthi Images in Hindi Status for Whatsapp

हे शिवसुत, पार्वतिनंदन,
स्वीकार करो हमारा अभिनन्दन,
हे शुभता – सद्बुद्धि के दाता,
गणो के नायक, भाग्य विधाता,
जो भी तेरी शरण में आता,
समृद्धि, सुख – शांति है पाता,
तीनों लोको को तेरा रूप है लुभाता,
मोदक – लड्डू तुम्हे है भाता,
ये भी तेरी दर पर है आया,
अब तो पार लगा दे “हे गणनाया”।
हे शिवसुत, पार्वतिनंदन,
स्वीकार करो हमारा अभिनन्दन(२)


गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं…


Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi Images
Ganesh Chaturthi Ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi Images

सब दुख दूर हो जाते है…
बिगड़े हो काम किसी के..
वो सभी काम बन जाते है..🌼🙏
श्री गणेश चतुर्थी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🌼🙏


जो आपको स्मरण करता है
उसके सारे दुःख हर लेते हो आप
जो खुद को आप में समर्पित करता है
उसे सारे सुख दे देते हो आप
सबसे प्यारे भी हो आप
सबसे न्यारे भी हो आप।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं❤️🙏


मेरे प्‍यारे गणेश
माँ गौरां के लाड़ले और शिव के प्रिय
इस वर्ष सब के घरों में रिद्धि सिद्धि और शुभ लाभ के साथ आप विराजमान होईये!!
“गणपति बप्पा मोरिया”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *