Happy Anniversary Wishes Greetings in Hindi Status

Get Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi, Shadi Ki Salgirah, Marriage Anniversary Shayari, Greetings, Status, Images in Hindi Font for Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update.

Happy Anniversary Wishes in Hindi With Images Status
Happy Anniversary Wishes in Hindi With Images Status

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।


Shadi Ki Salgirah Wishes in Hindi Status
Shadi Ki Salgirah Wishes in Hindi Status

आसमानों से बनकर आया है आपका रिश्ता,
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता,
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता
Happy Anniversary


आज उनसे मिले हुए पूरे 3 साल हो गए ।
पाया – खोया, संभला – बिखरा, टूटा – निखरा
इन सलों में ना जाने क्या क्या हाल हो गए ।।
किस हद तक जाकर हमने निभाए है रिश्ते ।
इस दरमियान वो हमारी चादर और हम उनकी शाल हो गए ।।
#3YearsWithYou


Happy Anniversary Greetings Shayari in Hindi Images
Happy Anniversary Greetings Shayari in Hindi Images

थामें एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…
Happy Anniversary


आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।


Happy Wedding Anniversary Wishes Greetings in Hindi
Happy Wedding Anniversary Wishes Greetings in Hindi

सीया राम सी जोड़ी आपकी
राधा कृष्ण सा प्रेम है
सती सा समर्पण आपका शिव से वो वैराग है
शादी के वर्षगांठ के शुभ अवसर की बहुत बहुत बधाई


शुक्र हैं उस ख़ुदा का
जिसनें हमें आपसे मिलाया,
आपसे मिला कर
हमें ख़ुशनसीब बनाया…!!!


Marriage Anniversary Wishes Status in Hindi Images
Marriage Anniversary Wishes Status in Hindi Images

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।


भीड़ का जमावड़ा लाखो रोनके हो
पर जहाँ तुम न हो वहाँ में बिल्कुल अकेली।।
Happy Anniversary My Love


सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता


Happy Marriage Anniversary Shayari Wishes in Hindi Status
Happy Marriage Anniversary Shayari Wishes in Hindi Status

आप दोनो एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनो यूँ ही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनो का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!!
Happy Marriage Anniversary


आपके जीवन में प्यार की बरसात होती रहे,
ऊपर वाले की कृपा बरसती रहे,
दोनों मिलकर जीवन की गाड़ी यूं ही चलाते रहे,
शादी की सालगिरह मुबारक हो


आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को,
कितनी ख़ूबसूरती से सवारा।
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ,
आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
!! सालगिरह मुबारक !!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *