Happy Ganesh Chaturthi Greeting Cards

Happy Ganesh Chaturthi Greetings Wishes With Images Status

Happy Ganesh Chaturthi Greetings Wishes With Images Status
Happy Ganesh Chaturthi Greetings Wishes With Images Status

गणपति मेरे बड़े ही प्यारे ,
गौरी और शंकर के दुलारे।
जिनकी सुंदरता पर जग बलिहारी,
और मूसक है जिनकी सवारी।
एकदन्त दयावन्त चार भुजाओं वाले,
अपने सारे भक्तों के ये रखवाले।
रिध्दि और सिध्दि के हैं ये देव दाता ,
और जग वालों के भाग्य विधाता।
बल,बुध्दि और विवेक देते हैं,
हमारे हर कष्टों को जो हर लेते हैं ।
गणपति मेरे बड़े ही प्यारे,
गौरी और शंकर कै दुलारे।।


Happy Ganesh Chaturthi Images for Whatsapp Status
Happy Ganesh Chaturthi Images for Whatsapp Status

हे गणपति! 🙏
आज धरा पर
तुम्हारे आने पर
दिल में अत्यंत खुशी
भर गयी है 🤗
कुछ मंगल की
उम्मीद सी जगी है😊
Happy Ganesh Chaturthi


Happy Ganesh Chaturthi Images for Facebook Status
Happy Ganesh Chaturthi Images for Facebook Status

दिल में न रखों कोई भी रंजिश
घर में न करो कोई भी कलेश
यही है, सूबह की संदेश
आप सब को मेरी तरफ से,
जय श्री गणेश..🙏


Ganesh Chaturthi Greetings in Hindi With Images
Ganesh Chaturthi Greetings in Hindi With Images

हर कुछ शुभ-शुभ होता है घर में
कोई भी कार्य शुरू करने से पहले
कहते हैं सभी “श्री गणेशाय नमः”
आओ विराजो महाराज
सदा के लिए आप कि
कभी किसी संदेह में न पडूँ मैं
सदा रहे सिर पर आपका हाथ
बना रहे ख़ुद पर विश्वास और
स्वच्छ,शीतल,सुन्दर बना रहे मन
कोई न कर पाए विश्वासघात
रक्षा सदैव आप करोगे नाथ
हृदय में प्रेम का,
मस्तिष्क में मानवता का
और संसार में न्याय का
यही आशाएँ जगती हैं साथ
तुम्हारे आने पर
Happy Ganesh Chaturthi


क्या कमाल का तु आया है बप्पा
क्यों इतनी नाराजगी साथ लाया है तू बप्पा
ऐसी क्या गलती हो गई हम भक्तों से,
जो तूने मेघो से गंगोहर जल बरसाया है बप्पा।
हर साल ढोल नगाड़े बजाकर तुझे संग लाते थे
बप्पा मोरिया बप्पा मोरिया के नारे भी लगाते थे
इस साल ने तो वैसे ही हमें बहुत सी खबर सुनाई है
अब क्या तू भी हमसे रूठा रसाई है।
हम सब को माफ कर, हमारे मन को शांत कर
तेरे सिवा कौन है हमारा
तू ही तो है बप्पा मोरिया न्यारा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *