Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi Status

ईश्वर करें ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
आगामी जीवन भी रहे सुखमय;
घर में हो खुशियों का सदा वास;
महके जीवन का हर पल,
Happy Anniversary


Anniversary Wishes in Hindi With Images
Anniversary Wishes in Hindi With Images

चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं।


Wedding Anniversary Wishes in Hindi Images
Wedding Anniversary Wishes in Hindi Images

ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए,
खवाइशें पूरी हो गई…
शादी की सालगिरह मुबारक हो।


खाओ, पिओ, खुश रहो,
शादी की सालगिरह आई है,
कितनी खूबसूरत से तुम दोनों ने,
अपनी हसीन दुनिया बनाई है…!!
Happy Anniversary


Wedding Anniversary Shayari in Hindi Status
Wedding Anniversary Shayari in Hindi Status

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।


चार पग ही चल सका हूँ,
प्रेम के पथ पर,
और दूर चलना है बहुत
लेकर प्रेमिल साथ तुम्हारा।
चार पग ही चल सका हूं,
प्रेम के पथ पर।
प्रेम के पथ पर।।
सुरसरि सरिस,
चलता रहूं अविरल,
क्लांति का न हो संकेत।
प्रेम सरिता में,
बहता रहूं अविरत,
क्लेश का न हो संकेत।।
अपरिमित पद ,
चलता रहूं,
अनवरत चलता रहूं,
प्रेम के पथ पर।
प्रेम के पथ पर।।

You Can Also Like This

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;
भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्टा जीवन में बहे!
हैपी ऐनिवर्सरी…


जिंदगी की कुछ खास दुआएं लेलो हमसे,
सालगिरह पर कुछ नजराने लेलो हमसे,
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में,
आज वो प्यारी मुबारक बाद ले लो हमसे ।
हैप्पी एनिवर्सरी !!


ये रिश्ता, ये खुशियाँ बरकरार रहे,
जिंदगी में कोई गम न हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको,
सपनों की बुलंदिया कम न हो…
HAPPY ANNIVERSARY!


Naseebon Se Milti Hai Aise Jodi Shadi Ki Salgirah Wishes in Hindi
Naseebon Se Milti Hai Aise Jodi Shadi Ki Salgirah Wishes in Hindi

नसीबो से मिलती है ऐसी जोड़ी,
दुआ है ऊपर वाले से सलामत रहे जोड़ी आपकी,
सालगिरह मुबारक हो।


बुरे समय में एक दुसरे का प्रोत्साहन करो
और हमेसा एक दुसरे के साथ रहने का वादा करो,
आपको भगवान का आशीर्वाद हो.
एक खुशियों भरी शादीशुदा जिंदगी मुबारक हो !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *