Dhanteras Shayari Wishes in Hindi With Images, Happy Dhanteras Greetings in Hindi for Friends and Family
हीरे-मोती, सोना-चांदी की बरसात हो,
श्री गणेश और महालक्ष्मी पधारे आपके घर,
खुशियों की पावन बहार हो।
Happy Dhanteras..!!
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये.
शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ
सदा आपकी खुशहाली हो पक्की।
धन की देवी इस धनतेरस आपके घर करे धनों की बारिश।
जिससे आप अपने साथ – साथ दूसरों की भी कर सके तरक्की।।
प्रेम हो विश्वास हो धन की बौछार हो,
महालक्ष्मी का घर में वास हो,
आपके सर पर उन्नति का ताज हो,
धनतेरस की बहुत-बहुत बधाइयां
धनतेरस का दिन हे बड़ा ही मुबारक.
माता लक्ष्मी हे ये दिन की संचालक,
चलो मिल कर करे पूजा उनकी,
क्यों लक्ष्मी जी ही तो है जीवन की उध्हारक
शुभ धनतेरस आपको और आपके परिवार को
चलो इस धनतेरस कुछ नया करते है,
अपना धन ( समय) अनमोल विचारों को खरीदने में लगाते है।
मां लक्ष्मी देने आशिर्वाद आये,
सुख समृद्धि साथ अपने लाये,
खुशियां बन जाए जीवन में आपके,
और दुःख का कोई एहसास भी ना आये।
मेरे असली धन तो मेरे परिवार और मेरे दोस्त हैं।
और वो जिनसे मेरा संसार हैं, जो अनमोल हैं,
Happy dhanteras
दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो।
धनतेरस की हार्दिक बधाई.
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार।
परिवार में बना रहे भरपूर प्यार।।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस पोस्ट को भी देखें…
Happy Dhanteras | Images | Wishes |Status | Greetings in Hindi