इस शादी की सालगिरह पर!! Happy Anniversary SMS in Hindi

Is Shadi Ki Salgirah Par Aapko Badhai Wishes in Hindi Images
Is Shadi Ki Salgirah Par Aapko Badhai Wishes in Hindi Images

इस शादी की सालगिरह पर,
आपको दिल से बधाई देते हैं,
क्योंकि आप जैसे ख़ास लोग,
दुनिया में बहुत कम होते हैं!
शुभ सालगिरह।


विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।


आज खुशियों की कोई बधाई देगा;
निकला है चाँद तो दिखाई देगा;
अय दोस्त दोस्ती की है हमने आपसे;
आपका एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।
हैप्पी एनिवर्सरी!


Happy Anniversary Images
Happy Anniversary Images

गिनने बैठे तो साल निकल गए उन्नीस
एहसास का लेकिन… हिसाब ही कुछ और
चंद लम्हे… ही तो मखमली बीते अभी
बातें रूमानी ना जाने और कितनी करनीं अभी
प्यार तुझसे बार बार ये दिल माँगे चितचोर
चल आ इश्क़ की स्याही को वफ़ा की चाशनी में डुबोकर
शादी का मीठा मीठा स्वाद चखते हैं
दो सौगातें अनमोल बक्शी ख़ुदा ने हमें
आ मिलकर आज शुक्राना करते हैं
Happy Anniversary


हर पल हर दिन खुशियों की बहार रहे,
आप की जोड़ी कभी ना टूटे,
आपका परिवार आबाद रहे,
ऐसा ईश्वर का आशीर्वाद रहे।
Happy Marriage Anniversary!!


आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे खुदा करे
आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं
की आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे
Happy Anniversary


हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!


चाहत हो ख़ुशी हो तेरे दामन में वफा हो;
महकती हुई एक शाम तेरी सालगिरह हो;
इस दिन की तश्वीर से संवर जायें नजरे;
इस दिन तेरे क़दमों में बिखर जायें सितारे।
हैप्पी एनिवर्सरी !


समंदर से भी गहरा आप दोनों का प्यार हो,
एक दूसरे की पहचान हो ऐसा आपका विश्वास हो,
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।


आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को
सुख समृद्धि से जोड़े रखे और दिन प्रतिदिन
तरक्की की और ले जाए।


है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!! सालगिरह मुबारक !!

You Can Also Read

शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *