Shadi Ki Salgirah Wishes in Hindi, Happy Marriage Anniversary Shayari, Greetings in Hindi Status Update for Facebook, Instagram and Whatsapp
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह मुबारक हो…
मधुमय मंजुल मंगल महके
सौभाग्यों का दल-बल चहके,
एक-दूजे में नित प्रीत बढ़े
आशीष यही नभ, तल चमके!
Happy Wedding Anniversary
छोटी-सी एक बूँद,
सीप में जब जाती है,
वो यूँ ही नहीं
मोती बन जाती है।
गर हो कोई शुभ बेला
और हो स्वाति नक्षत्र का मेला
तभी वह मोती-सा रूप पाती है।
पावन हो कर वह
देवों के मन को लुभाती है।
और कान्हा के कंठ का
आलिंगन पाती है।
वैजयंती के सौरभ सानिध्य में
मदमस्त हो अपनी पहचान बनाती है।।।।
Happy anniversary to dear.
Loads of love……
रब ने बनाई है आपकी जोड़ी ऐसी,
जैसे तोता-मैना, बाग में फूल और नदियों का संगम,
बस इसी तरह आप एक- दूजे के संग जिंदगी का तराना गाते रहे
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
हम तुम्हें साथ ले चले
सुबह से इंतजार में थे आज
उस दिन आज वहीं दिन है..
Happy Happy wedding Anniversary
🌹 Both of You 💐
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।
चाहे आज दिल टूट गए हो
पर रिश्ते आज भी कायम है
चाहे आज देखना न हो
पर परवा आज भी कायम है
चाहे आज वो ख़ुशी न हो
पर हँसी आज भी कायम है
चाहे आज वो साथ न हो
पर एहसास आज भी कायम है
चाहे आज तुम साथ न हो
पर तुम्हारा साथ आज भी कायम है
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY!!
You Can Also Read…
Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi Status
आप दोनो हमारे अजीज हैं,
जो खुशियों में रंग भरते हैं,
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे,
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं!!
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY
जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक,
आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर
आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपको शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाये।
भगवान आपको और आपके परिवार को सुख समृद्धि से जोड़े रखे
और दिन प्रतिदिन तरक्की की और ले जाए।
काजल से भी गहरा आपका प्यार हो,
पवित्र रिश्तो की पहचान आपकी जोड़ी हो,
रूठे को मनाने वाला नाम हो आप,
शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
शादी की सालगिरह मुबारक हो;
भगवान आपका जीवन खुशियों से भरे।
अब बहुत हुई बधाईयां,
जल्दी बताओ पार्टी कहाँ करें।
सालगिरह मुबारक!