॥ श्री गणेशाय नमः ॥
वक्रतुण्ड महाकाय कोटिसूर्य समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरू मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
हे महादेव के नंदन तुमको मेरा अभिनंदन
प्रथम पूज्य देवता तुमको मेरा अभिनंदन।
गणों के तुम स्वामी, कृपा करो भक्तों पर
पार लगाओ नैया अब कोरोना के संकट पर.
इस संसार के अंधकार में दृष्टि हो बस तुम
पुकारता जो तुम्हे सच्चे मन से
उसकी जरूर सुनते हो तुम।
तुम ही समृद्धि के देवता,
तुम ही हो सुख की मधुर धुन,
पड़ते जहां भी श्रीचरण तुम्हारे,
वो मकान बन जाता सुंदर उपवन।
यह हमारी वेवसाईट HindiGreetings.in की पहली पोस्ट है,
आप हमारी वेवसाईट पर सभी प्रकार के बधाई संदेशों की इमेज डाउनलोड कर सकते है,
जिन्हें आप सोशल मीडिया पर आपने दोस्तों, रिश्तेदारों के साथ शेयर कर के उन्हें बधाईया भेज सकते है।
आपके साथ की और आपकी शुभकामनाएं की आशा करते है,
कि हमने जिस उद्देश्य के लिए इस वेवसाईट का निमार्ण किया है
उस में सफालता प्राप्त कर पाये।
हमसे संपर्क करने के लिए anmolvachan.in@gmail.com पर आप हमें ईमेल भेज सकते हैं।