एक शिक्षक
उस दीपक की तरह होता है
जो दूसरों के लिए खुद को जलाता है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार
Happy Teachers’ Day
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
आप भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
कृतज्ञता के सिवा दूसरा कोई भाव हृदय में नहीं आता,
जब भी अपने अध्यापकों का ध्यान आता है।
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से…
कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन
Happy Teachers’ Day
कक्षा की आखिर में attendance के वक़्त,
हम कितने खुश हो जाते हैं!
आज दफ़्तर की biometric पर हाथ लगाऊं तो,
वो teachers बहुत याद आते हैं।
गणित के सवाल पर ज्यों ही अटकूँ,
त्यों ही सूत्र समझाते हैं,
जीवन की राह पर आज जो भटकूँ,
वो शिक्षक बहुत याद आते हैं।
हर गलत सही पर मेरे वो जो लाल कलम चलाते हैं,
आज सही गलत ना समझे तो, वो शिक्षक बहुत याद आते हैं।
जब आखरी दिन तक homework वाली copy नहीं बनाते हैं,
आज deadline सर पर नाचे तो,
वो teachers बहुत याद आते हैं।
आदिकाल से देश में शिक्षक, देवों से उच्च कहाते हैं,
पर आज जब teaching,
किसी के career का आखरी विकल्प बन जाए,
तो अपने ज़माने वाले teachers सच में ……….
बहुत याद आते हैं।
मैं भाग्यशाली था
कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
सच्चाई है ये, नहीं इस बात में कोई शक है..
जो भी कुछ सिखा दे, वही होता शिक्षक है..
#HappyTeachersDay