Teachers Day Greetings Wishes in Hindi Images

Teachers Day Greetings Wishes in Hindi Images
Teachers Day Greetings Wishes in Hindi Images

एक शिक्षक
उस दीपक की तरह होता है
जो दूसरों के लिए खुद को जलाता है
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!


Happy Teachers Day Wishes Messages in Hindi
Happy Teachers Day Wishes Messages in Hindi

बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार
सर पर होता जब गुरू का हाथ
तभी बनता जीवन का सही आकार
गुरू ही है सफल जीवन का आधार
Happy Teachers’ Day


मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
आप भी शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
कृतज्ञता के सिवा दूसरा कोई भाव हृदय में नहीं आता,
जब भी अपने अध्यापकों का ध्यान आता है।


तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
Teachers Day के दिन करते है आभार सलाम से…


Shikshak Divas Ki Shubhkamnaye in Hindi Status
Shikshak Divas Ki Shubhkamnaye in Hindi Status

कड़ी धूप में जो दे वृक्ष सी छाया
ऐसी हैं इनके ज्ञान की माया
नहीं होता कोई रक्त सम्बन्ध
फिर भी हैं जीवन का अनमोल बंधन
Happy Teachers’ Day


कक्षा की आखिर में attendance के वक़्त,
हम कितने खुश हो जाते हैं!
आज दफ़्तर की biometric पर हाथ लगाऊं तो,
वो teachers बहुत याद आते हैं।
गणित के सवाल पर ज्यों ही अटकूँ,
त्यों ही सूत्र समझाते हैं,
जीवन की राह पर आज जो भटकूँ,
वो शिक्षक बहुत याद आते हैं।
हर गलत सही पर मेरे वो जो लाल कलम चलाते हैं,
आज सही गलत ना समझे तो, वो शिक्षक बहुत याद आते हैं।
जब आखरी दिन तक homework वाली copy नहीं बनाते हैं,
आज deadline सर पर नाचे तो,
वो teachers बहुत याद आते हैं।
आदिकाल से देश में शिक्षक, देवों से उच्च कहाते हैं,
पर आज जब teaching,
किसी के career का आखरी विकल्प बन जाए,
तो अपने ज़माने वाले teachers सच में ……….
बहुत याद आते हैं।


Aap Jaisa Guru Mila Happy Shikshak Divas Images in Hindi
Aap Jaisa Guru Mila Happy Shikshak Divas Images in Hindi

मैं भाग्यशाली था
कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


सच्चाई है ये, नहीं इस बात में कोई शक है..
जो भी कुछ सिखा दे, वही होता शिक्षक है..
#HappyTeachersDay


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *