Teacher’s Day / Shikshak Diwas Shubhkamnaye, Greeting Cards, Shayari, Quotes, Wishes in Hindi, You Can Also Download Free Happy Teacher’s Day Wallpapers and Images for Facebook, Instagram, Whatsapp Status
अपने सपनों को पूरा करने के लिए गुरु उतना
ही जरूरी है जितना कि वायु जीने के लिए।
Shikshak Diwas Ki Hardik Shubhkamnaye
सभी गुरुजनों को गुरु उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं
आपके और आपकी शहतूत की छड़ी के अथक प्रयास ने
हमें इस योग्य बनाया. शत शत नमन..!!
Happy Teacher’s Day
मेरे कर्मों के पुष्पों को गुरु तुम ज्ञान दे देना,
मेरे मस्तक को भारत मां श्री चरणों में लेलेना,
मिंटू मैं जो काफिर तो कफन मेरा तिरंगा हो,
मरूँ जब मैं तो धरती मां मुझे सीने लगा लेना,
शिक्षक महज शिक्षक नही, शिक्षक शिक्षा-दीप।
शिक्षक ही शिक्षक बनाये, शिक्षक बनाये महीप।
Happy Teacher’s Day
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
खुदा जब जमीं पर साथ ना आया,
कैसे तराशे हीरा ये सवाल उसे था आया l
राह सबको नेक बताने को,
अज्ञान का अंधेरा मिटाने को,
“गुरु” के अवतार मे वो इस जहान में आया l
#शिक्षकदिवस की शुभकामनायें
आपसे से सीखा और जाना
आप को ही गुरु माना
सीखा सब आपसे हमने
कलम का मतलब भी आपसे जाना
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सिख सिखाती जिंदगी है जब जिंदगी जीने के लिए,
तो ऐ मुसाफिर, डरता क्यों है
तू अपने शिक्षक को अपनाने के लिए।
Happy Teacher’s Day
डूबते को है सम्हारा हे गुरू,
दे दिया तिनका सहारा हे गुरू.
जब भी धीरज खो दिया था
टूटकर हर मुसीबत से उबारा हे गुरू ।
#आहतबोल
कच्ची मिट्टी को अच्छी-ख़ासी शक्ल देकर
जीवन की ठोकरें सहने के लिए पका देते हैं
शिक्षा, संस्कार, स्वावलंबन के रंग-रोगन से
दुनिया की नज़र में आने लायक बना देते हैं
सबको बदले में कुछ पाने की उम्मीद रहती है
लेकिन ये अनगढ़े हीरे निःस्वार्थ तराश देते हैं
प्रतिभाएं गढ़ी हैं जिन पर देश अभिमान करे
देश को भी चाहिए शिक्षकों का सम्मान करे.
– एस.बी. ‘आहत’