Read and Get Motivation for Success Life Here is Great Motivational Anmol Vachan / Suvichar for Life / Zindagi in Hindi You Can Read and Share on Instagram, Facebook, Twitter and Whatsapp Status Update
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं!
जीवन में सही समय कभी नहीं आता,
जब आप शुरूआत कर देते हैं,
वही सही समय होता है!
कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी
जिंदगी में कितनी बुरी चीजें चल रही है,
आप अभी भी उन सभी से आगे है
जो कोशिश भी नहीं कर रहे हैं!
कर्मभूमि की दुनिया में
श्रम सभी को करने है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
उसमें रंग हमें ही भरने हैं!
जीवन में आवश्यकता यह नहीं है,
कि हम सर्वश्रेष्ठ बनें,
केवल यह है कि
हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें!
जिंदगी एक बार मिलती है,
बिल्कुल गलता है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है,
जिंदगी हर रोज मिलती है!
जिंदगी में कितनी भी परेशानी क्यों ना आ जाए,
हार मत मानना क्योंकि सूरज की गर्मी से
समुंदर सूखा नहीं करते…
जि़ंदगी में सफल वही हो पता है,
जो टूटे को बनाना,
और रूठे को मनाना जानता है!
मुश्किलों का आना जिंदगी का हिस्सा है,
और उनमें से हंसकर बाहर आना
जिंदगी की कला है!
जीवन में प्रयास सदैव कीजिए,
“लक्ष्य” मिले या “अनुभव”
दोनों ही अमूल्य हैं
Also Read This