20+ Happy Holi Wishes Shayari in Hindi Status

इंद्रधनुष के रंगों के साथ, आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है।
उम्मीद है आप पर प्यार, खुशी और उल्लास की बरसात हो
हवाओ के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के ज़रिये पैगाम भेजा है,
आपके परिवार को होली की ढेरों शुभकामनायें!


रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।


रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो बौछार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका परिवार,
यही दुआ मांगी है भगवान से हमारी बार बार,
दिल से होली मुबारक हो आपको बार बार।


राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने कोई जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली!


Mathura Ki Khusboo Happy Holi Wishes in Hindi Status
Mathura Ki Khusboo Happy Holi Wishes in Hindi Status

मथुरा की खुशबू, गोकुल का हार,
वृन्दावन की सुगंध, बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!
Happy Holi


गुलाल की बौछार में,
हो जाएं सभी गिले-शिकवे।
ये होली रंगों का त्योहार,
आपके जीवन में लाए खुशियाँ नए-नए।


खुशियां कभी न हो कम,
बिखरे होली के ऐसे रंग,
सदा खुश रहें आप अपनों के संग।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं


रिश्तों में भर जाए प्यार की मिठास,
ख़ुशियों से भर जाए आपकी झोली,
इस तरह की हो इस बार की होली।


होली त्यौहार है रंग और भांग का
हम सब यारों का
घर में आये मेहमानों का
गली में गली वालों का
मोहल्ले में मौहल्ले वालों का
देश में देशवालों का
बुरा ना मानो होली है!


मिठाइयों का हो ओवर फ्लो, मस्ती हो कभी न लो
रंग और गुलाल का सुरूर छाया रहे, पॉकेट में भरी माया रहे
गुड़ लक की हो बौछार, आया होली का त्यौहार
हैप्पी होली !


Radha Krishna Holi Wishes Shayari in Hindi Status
Radha Krishna Holi Wishes Shayari in Hindi Status

राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली!


ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।


खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की शुभकामनाये


पूर्णिमा का चाँद, रंगो की डोली
चाँद से उसकी, चांदनी बोली
खुशियों से भरे, आपकी झोली
मुबारक हो आपको, रंग-बिरंगी होली।
Happy Holi


हाथों में रंग लिए, दिल में उमंग लिए,
मन में खुशियां लिए, अपनों को संग लिए,
रंगों का खुमार लिए, चलो रंगो वाला त्यौहार मनायें!
होली की हार्दिक शुभकामनाएं


खुशियों से भरी इस होली के त्योहार पर,
हमारी तरफ से आपके परिवार को
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!


होली की है प्रेम कहानी,
रंगों का है मिलन साज़ा।
आपको मिले रंगों की बहार,
हैप्पी होली की शुभकामनाएं।


रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही प्रार्थना है भगवान से हमारी हर बार
होली मुबारक हो मेरे यार।


आज की होली में आपके सब दुख दर्द जल जाए,
और कल की रंग पंचमी के सारे रंग
आपके जीवन को खुशियां में भर जाए।


होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों और भरी उमंगो भरी शुभकामनायें
हैप्पी होली

Also View This

होली की शुभकामनाएं! Happy Holi Wishes in Hindi Status

आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएं Happy Holi Wishes in Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *