Get India Republic Day / 26 January Gantantra Diwas Wishes, Messages, Shayari, Greetings in Hindi With Images for Facebook, Whatsapp, Twitter and Instagram Status Update
देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल है यारो,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है.
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
समस्त भारत वासियो को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई,
नेक नियत पर आगे बढ़ना,
और सभी की रक्षा करना,
यही हमारा एक लक्ष्य हो,
यही सफल गणतंत्र हमारा
भ्रष्टाचार, बेईमानी, रिश्वतखोरी को मिटाना हैं !
नया भारत 🇮🇳 बनाना हैं !
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐
ना पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो बस
इतनी है की हम सब हिंदुस्तानी हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना जुबा से, ना मैसेज से,
ना दिमाग से, ना रंगों से,
ना ग्रीटिंग से, ना तोहफे से,
26 जनवरी मुबारक आपको सीधे दिल से!!
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की,
तोड़ता है दीवार नफरत की,
मेरी खुश नसीबी मिली जिंदगी इस चमन मे,
भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातो जन्म मे
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
मै भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ,
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नही है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
अलग है भाषा, धर्म जात और प्रांत,
पर हम सब का एक है
गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा श्रेष्ठ।
Happy Republic Day
ऐ शाम!आज कुछ विशेष हो तुम
गणतंत्र-दिवसकी अब शेष हो तुम
वैयक्तिक जीवनका भले क्लेश हो तुम
पर,राष्ट्रीय गौरवका मधुर संदेश हो तुम
दिनभरके संदेशोंका ही अवशेष हो तुम
सांस्कृतिक रंगा-रंग कार्यक्रमके जोश हो तुम
वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाए,
रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाए,
दिल एक है एक जान है हमारी,
ये हिंदुस्तान शान है हमारी
हैप्पी रिपब्लिक डे❗
View This Post