दोस्तों हम आपके लिये 30 से ज्यादा होली की शायरी, कोट्स, Wishes, ग्रीटिंग लेकर आये है आप ये Happy Holi Wishes in Hindi अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, परिवार एवं अन्य के साथ शेयर कर सकते है। and also download happy holi greetings, quotes, shayari, wishes in hindi status for instagram, facebook, twitter and whatsapp status update
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली
आपको और आपके परिवार को हमारी तरफ से
हैप्पी होली!
अपनों का सदा साथ रहे,
हर खुशी आपके पास रहे,
होली के इस पावन पर्व पर
आपको जीवन में उल्लास रहे,
होली की गुलाल हो
रंगों की बहार हो,
एक बात खास हो,
सबके दिल में प्यार हो,
यही अपना त्योहार हो!
होली की शुभकामनाये!
ये होली आपके जीवन में
राधा कृष्णा जैसा रंग भर दें।
ये होली आपको हर ख़ुशी दें और
सभी बुराइयों को आपसे दूर रखे।
हैप्पी होली
अपुन विशिंग यू अ वंडरफुल,
सुपर-डुपर,
ज़बरदस्त,
एक्स्ट्रा-बढिया,
एल्स्ट्रा-स्पेशल,
एकदम मस्त एंड धिनचक,
बोले तो एकदम झकास
“हैप्पी होली”
होली की खुशियों का हो संगम,
दिल से निकले हर एक क़लम।
रंगों का हो यह जादू,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
भांग की खुशबू, ठंडाई की मिठास
छोटों का हुडदंग, बड़ों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्यौहार।
हैप्पी होली!
रास रचाये गौकुल में कन्हैया,
होली में बन जाये रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे,
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा की राह निहारे।
होली की मंगल शुभकामनायें!
चन्दन की खुशबू
रेशम का हार
फागुन की फुहार
रंगो की बहार
दिल की उमीदें
अपनों का प्यार
मुबारक़ हो आपको होली का त्यौहार!
अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा
होली की बधाई!
नीला रंग एक गीत का है, पीला रंग संगीत,
हरा रंग नृत्य का है, लाल रंग है प्रीत,
सफेद रंग है दोस्ती और गुलाबी रंग है जीत।
काश ये सारे रंग आपके जीवन को और रंगीन कर दें।
हैप्पी होली।
हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
इतना रंग जाओ आप रंगों से कि
रंग छुड़ाने के लिए आप तरसे
होली की शुभकामनाये
प्यार और दुलार से भरी रहे आपकी झोली,
गुजिया के मिठास जैसी बनी रहे होली।
होली की हार्दिक बधाई!
यह होली आप पर सफलता और यश के रंग बरसाए
सभी चमकीले रंग आपके जीवन में
खुशियाँ और समृद्धि लाएँ
होली की रंगीनी में खो जाओ,
राहों में मिले नए रंग बना लो।
खुशियों का हो संगम,
हैप्पी होली की शुभकामनाएं हमारी तरफ से हों।
तुम भी झूमे मस्ती में,
हम भी झूमे मस्ती में,
शोर हुआ सारी बस्ती में,
झूमे सब होली की मस्ती में
हैप्पी होली।
अपनों का सदा साथ रहे,
हर खुशी आपके पास रहे,
होली के इस पावन पर्व पर आपको जीवन में उल्लास रहे
रीत का पीला, नेह का नीला
हर्ष का हरा, लावण्य की लाली
प्रेम के जल में हमने मिला ली
उस रंग से मैं खुद को रंग दूँ
इसको रंग दूँ उसको रंग दूँ
होली की हार्दिक शुभकामनायें!
कदम कदम पर खुशियां रहें,
गम से कभी ना हो सामना,
जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हों,
मेरी तरफ से आपको होली की शुभकामना!
जीवन में खुशी लाए रंगों का महासागर,
प्यार की हो भाषा, छोड़ें नफरत की डगर।
आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं।
शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते,
और हम वो हैं जो “हैप्पी होली” कहने के लिए,
होली का इंतज़ार नहीं करते!
Happy Holi in Advance
रंग के इस त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों हो आपका संसार,
यही दुआ है हमारी भगवान से हर बार।
होली की बधाई
होली का है मौसम खुशियों का,
रंग बिरंगा है यह त्योहार हमारा।
दिल से निकलें ये शब्द,
हैप्पी होली का हो संग।
इस से पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यूं ना होली की अभी से राम-राम हो जाए।
होली आने वाली है रंगो से नहीं डरे
रंग बदलने वालों से डरें
हैप्पी होली इन एडंवास
पूनम का चाँद, रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली!
मुबारक हो आपको ये होली।
भगवान आपके जीवन के कैनवास को
प्रेम, खुशी, समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के रंगों से रंग दे।
आपको होली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
आज की होली में आपके सब दुःख दर्द जल जाएं और
कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियों से भर जाएं।
रंगों के त्योहार होली की बधाई
|===(,’,’,’,’,’,’,>~~ ये लो
होली का गिफ्ट – “पिचकारी”
अब मम्मी को तंग मत करना
ओके..हैप्पी होली
Also View This