Aapka Din Shubh Ho Good Morning Wishes in Hindi

Aapka Din Shubh Ho Good Morning Wishes in Hindi, Download Free Suprabhat Image & Wallpapers in Hindi

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
Good Morning


Good Morning Shayari Status in Hindi Images
Good Morning Shayari Status in Hindi Images

सुबह है नयी.. नया है सवेरा,
सूरज की किरण और हवाओं का बसेरा,
खुले आसमान मे “सूरज” का चेहरा,
मुबारक हो आपको ये हसीन सवेरा..!!


Suprabhat Aapka Din Shubh Ho Greetings in Hindi
Suprabhat Aapka Din Shubh Ho Greetings in Hindi

सवेरे सवेरे हो खुशियों का मेला,
ना लोगो की परवाह,
ना दुनियाँ का झमेला,
पक्षियों का संगीत हो और मौसम अलबेला
मुबारक हो आपको ये खूबसूरत सवेरा।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।


Aapka Din Shubh Ho Good Morning Wishes in Hindi Status
Aapka Din Shubh Ho Good Morning Wishes in Hindi Status

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो;
जितनी भी खुशियाँ आपके पास आज हैं,
उससे भी ज्यादा कल हों।
सुप्रभात


नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।
सुप्रभात।


Good Morning Aapka Din Shubh Ho Greetings in Hindi
Good Morning Aapka Din Shubh Ho Greetings in Hindi

आज फिर एक नयी सुबह आई है,
साथ अपने एक नयी उम्मीद लाई है,
है असर तुम्हारी याद का ऐसा कि
हवाएं भी अपने साथ तुम्हारी परछाई लाई है।
गुड मॉर्निंग।


गुजर गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती होती है “दिन की शुरुआत”!
Good Morning


आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
शुभ प्रभात


Subha Subha Aapki Yaadon Ka Sath Ho Suprabhat Wishes in Hindi
Subha Subha Aapki Yaadon Ka Sath Ho Suprabhat Wishes in Hindi

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।


चाय के कप से उठते धुंए में,
तेरी शकल नज़र आती है,
ऐसे खो जाते है तेरे ख्यालों में,
की अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है!..!!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *