आपके लिए यहां दिवाली / दीपावली ( Happy Deepawali Wishes in Hindi ) के शुभकामना संदेश का विशाल संग्रह आप यहां प्राप्त कर सकते हैं।
दुनिया भर कि याद मैं हमें न भुला देना,
आये जब याद हमारी थोडा सा मुस्करा देना,
ज़रूर मिलेगें हम अगर ज़िंदा रहें,
याद मैं हमारी दीवाली का एक दिया
जला देना दीवाली कि हार्दिक शुभ कामनाएं!
एक दुआ मांगते है….
हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी ख़ुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिल-ओ-जान सें….
जगमग थाली सजाओ मंगल दीपो को जलाओ
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली!
दिवाली की खरीदी ऐसी जगह से करें
जो आपकी खरीद की वजह से दिवाली मना सके…
डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाए,
दीवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, लक्ष्मी का,
इस दिवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनियां उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो!”
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।
लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा,
दिन रात व्यापार बड़े इतना अधिक काम होगा,
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज,
यही कामना है हमारी आप के लिए
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
यह दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लेकर आए,
धन और सूरत की बरसात करें यह दिवाली,
आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं…
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।