Read Best Anmol Vachan / Suvichar Thoughts in Hindi, Its Very Inspirational & Motivational Anmol Vachan Quotes in Hindi Status, You Can Download Suvichar / Anmol Vachan Images and Share on Instagram, Twitter, Facebook and Whatsapp Status Update
कोई कुछ भी बोले स्वयं को
शांत रखो…
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो,
समुद्र को नहीं सुखा सकती
जिसने रातों से जंग जीती
सुबह सूर्य बनकर वही चमकता है।
समय और शब्द
दोनों का उपयोग लापरवाही से ना करें,
क्योंकि ये दोनों ना दोबारा आते हैं
ना मौका देते हैं…
पानी अगर मर्यादा तोड़ने पर आ जाए तो तय है विनाश,
और अगर जुबान मर्यादा तोड़े तो फिर होता है सर्वनाश!
कामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं
माथे के पसीने में होती है…
सब्र कोई कमजोरी नहीं होती,
ये वो ताकत होती है,
जो सब में नहीं होती…
लगातार हो रही असफलताओं से
दुखी न हो, क्योंकि कभी-कभी
गुच्छे की आखिरी चाबी ताला खोल देती है!
दोबारा प्रयास करने से कभी घबराएं नहीं
क्योंकि इस बार शुरूआत शून्य से नहीं अनुभव से होगी!
इंसान की संपत्ति ना दौलत है ना धन है
उसकी संपत्ति तो उसका हँसता हुआ
परिवार और संतुष्ट मन है !
अपने लफ्जों का इस्तेमाल हिफाजत से करिए
यह आपके व्यवहार और परवरिश का
बेहतरीन सबूत है…