get best happy diwali / deepawali greetings in hindi, diwali quotes wishes status in hindi for facebook / whatsapp / instagram download free happy deepavali images in hindi
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो।
शुभ दीपावली
दीप जलते जगमगाते रहे
हम आपको आप हमें याद आते रहें
जब तक ज़िन्दगी है दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
जीवन में आए खुशियाँ अपार
दिवाली की शुभकामनाएँ हमारी करें स्वीकार
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।
दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।
भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली।
सभी को दिवाली की शुभकामनायें !
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
फूल की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है|
!! शुभ दीपावली !!
है दीप पर्व आने वाला
हमको भी दीप जलाना है
मन के अंदर जो बसा हुआ
सारा अंधियार मिटाना है
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित
ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का
अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!!
दीपावली पर इलेक्ट्रॉनिक बल्ब मत लाना
दिये जलाकर दीपावली मनाना
इससे इनके घर पर भी अच्छी दीपावली मन जाएगी
और आपके घर पर भी हैप्पी दीपावली इन एडवांस सभी भाइयों को