Dhanteras Status | Wishes | Shayari in Hindi

Get Dhanteras | Wishes | Greetings | Shayari | Quotes | Status in Hindi for Facebook, Whatsapp and Instagram

Shubh Dhanteras Wishes in Hindi Status Images
Shubh Dhanteras Wishes in Hindi Status Images

आती है दिवाली से एक दिन पहले
करती है पैसो की बारिश
कहेते हे हम इसको धनतेरस।
ये तो है बड़ी सुहानी बड़ी मस्त.
Happy Dhanteras


मेहनत कर्म करने वाले पर रहे लक्ष्‍मी जी की कृपा सदा
लाखो खर्च करने के बाद भी पैसा बचता ही रहे सदा


यह धनतेरस इतना खास हो,
मां लक्ष्मी का घर में वास हो,
धनु और सुख की बरसात हो।
Happy Dhanteras..!!


Shubh Dhanteras Greetings in Hindi Status
Shubh Dhanteras Greetings in Hindi Status

प्यार से भर ले मन,
चलकर खुद आएगी धन,
माता लक्ष्मी की करें पूजन, मिट जाएगी सभी यातनाएं,
धनतेरस की आप सभी को शुभकामनाएं।
💛💛💛


दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार!
शुभ धनतेरस!


धनतेरस की देश में, आज मची है धूम।
चांदी,सोना के लिए, रहे शहर सब घूम।।
रहे शहर सब घूम, खरीदे कोई गाड़ी।
कोई धनिया बीज, पात्र, धनिया हित साड़ी।।
स्वास्थ्य-सम्पदा लाभ, सदा उन्नति हो यश की।
पूजें लक्ष्मी आप, बधाई *धनतेरस* की।।
✍उमाशंकर द्विवेदी


Happy Dhanteras Greetings in Hindi for Whatsapp Status
Happy Dhanteras Greetings in Hindi for Whatsapp Status

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए नयी खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर में,
सदा रहे सुखों की छाया।


कौन कहता है कि धनतेरस में सिर्फ़
सोने की चीज़ लेनी चाहियें ?
मैं तो कहता हूँ धनतेरस के दिन
जो लोग धन को तरसते है
उनसे कुछ सामान लिया कीजिये ,
ताकि उनकी भी दिवाली शुभ हो सके 😊 ।
क्यों जिनके पास साल भर धन की कमी
नही होती (सोनार) उन्ही की दिवाली शुभ बनाये ,
इनको कैसी धन की तरस ?
इस धनतेरस धन को तरसने वालों की दिवाली शुभ बनाते हैं 😃 ।


ये धनतेरस ख़ुशी से निकले,
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका इस साल हो.


Shubh Dhanteras Wallpapers in Hindi Images
Shubh Dhanteras Wallpapers in Hindi Images

देखो आया धनतेरस का त्यौहार
लेकर इच्छाओं का भंडार
हो धन की वर्षा इस बार
आपके घर आए खुशियों अपार
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्यौहार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *