Get Diwali Shubhechha Shayari, Wishes, Quotes, Greetings in Hindi Status, Free Download Happy Deepawali Wallpapers, Images, Clip Art for Whatsapp, Facebook, Instagram Status Update
दीपावली आए
साथ अपने खुशियाँ लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में
फुलझडि़यां उनकी याद लाए
क्या हुआ अगर हम साथ
नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये
अंधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा ही देता है,
बढ़ते रहे लगातार कदम तो मैं मंजिल तक पहुंचा ही देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए पूरे दिल से दुआ देता है।
आपको दीपावली की शुभकामनाए,
हम देते आपको लाखो दुआए,
नया वर्ष हो पुराने जैसा यादगार,
आप सबको मिले आपकी खुशियो का संसार।
आओ दीप जलाएँ
मन में प्रेम का दीप जलाकर
अंधकार को भगाएँ।
स्नेह पुष्प वर्षण करके
सबके मन हर्षाएँ।।
पूजन कर लक्ष्मी गणेश
अपने भाग्य जगाएँ।
घनी अमावस रात्रि में
आओ दीप जलाएँ।।
जरा अदब से उठाना इन बुझे दियों को,
इन्होंने कल रात सबको रोशनी दी थी,
किसी को जलाकर खुश होना अलग बात है,
इन्होंने खुद को जलाकर रोशनी की थी।
किसी ने कहा क्या करोगे घर जाकर अरे दिवाली यहीं मना लो,
मैंने बोला चलो ठीक है कपड़ें, मिठाई, पटाखें मैं लाता हूं
आप बस माँ बाबूजी का आशीर्वाद, भाई से नोकझोंक,
बहन की रंगोली, और दादी की पटाखों से चिढ़ने वाली डाँट ला दो।
#शुभ दीपावली
🙏 अपने घर जाएं उन्हें त्यौहार से ज्यादा आपके घर आने की खुशी होती है
वो घर की खिड़की में थी ओर मैं था उसके घर की गली में ,
मैंने उसको देखा ओर उसने मुझे देखा ,
मैं थोड़ा मुस्कुराया ओर वो भी थोड़ा मुस्कुराली,
ओर ईस तरह हमने दिवाली मना ली !!
है ये अमावस्या की काली रात,
दूर करे अंधियारा जग का,
जगमग दियों की कतार..
मानव मन तम से भरा,
कर ले मानव,
मन में उजियारा,
ज्ञान का दीप मन में जला।
“इस बार की दिवाली में, हर बार की तरह…..
सब कुछ था लेकिन अगर कुछ नहीं था
तो वो थी मेरे चेहरे की मुस्कुराहट!”
“प्रकाश व प्रसन्नता के पाँच दिवसीय पर्व
दीपावली पर आपको सपरिवार बहुत बहुत मंगलकामनाएं।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर
माँ महालक्ष्मी आपकी सुख सम्पन्नता
स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें, इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”
ll शुभ दीपावलीll
दीपक जले, अंधकार छटे
मंगल पर्व, दीप उत्सव
हर घर, आँगन खुशियां हो !!
!! दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाये !!
अंधेरे की सलाखों से मुक्ति भर एक दीया
और इक अच्छी मुस्कान भर के लिए दीया.
‘दीपावली की अशेष शुभकामनाएं…’
सुख,समृद्धि,स्वास्थ्य,वैभव का दीप जले हर द्वारे पर
जीत दर्ज हो जाये अब हर पीड़ा के अँधियारे पर
दीपों के उत्सव में ये काश कामना पूरी हो
सबका नाम लिखा हो अपने हिस्से के उजियारे पर
✍️सोनरूपा ‘विशाल’
लौटा दे मुझे वो जो बीती दीवाली,
जो खुशियां मना कर थी हमने निकाली,
लौटा दे मुझे वो जो था चैन अपना,
जो सच में हकीकत था माफिक के सपना!!
दिल में जब हों उजाले, क्या करेगी रात काली,
अंधेरा कितना घना हो, भर देगी हर दीप लाली,
हर एक का पेट भरा हो, मिठाईयों से भरी हो थाली,
खेतों में फसलें लगी हों, लहलहाएं उनमें बाली,
लक्ष्मी हर घर में विचरें, हर ओर फैले खुशहाली,
प्रेम-अनुराग फैले हम सब में, ऐसी हो अबकी दीवाली ।