शुभ गणेश चतुर्थी! Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi
Ganesh Chaturthi Wishes in Hindi

मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी!


पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi


गणेश जी का रूप निराला हैं
चेहरा भी कितना भोला भाला हैं
जब भी आती है कोई मुसीबत
तो इन्‍होंने ही संभाला है
Happy Ganesh Chaturthi


एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।


चलो खुशियो का जाम हो जाए,
लेके बप्पा का नाम कुछ आचे काम हो जाए,
खुशिया बाँट के हर जघा
आज का दिन बप्पा के नाम हो जाए…
Happy Ganesh Chaturthi
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!


वह हरिहर ही है, जिनके
संदेश का परायण , यह महापुरुष(जितेन्द्रिय)
करते हैं। जिनकी संगति अक्षय आत्म-बोध
और आनंद प्रदान करती है। और, सौभाग्य से
भारतवर्ष ऐसी विस्मयकारी ,कल्याणकारी एवं
दिव्य आध्यात्मिक क्रीड़ाओं का साक्षी बनता आया हैं।


सुखकर्ता बन सुख देने वाले
दुखहर्ता बन दुख हरने वाले
मूषक की सवारी करने वाले
मोदक लड्डू का भोग लेने वाले
विघ्नहर्ता जैसे अनेको नाम वाले
आ गए बप्पा कष्टो को हरने वाले
Happy Ganesh Chaturthi


गणपति बाप्पा मोरया
सब उल्टा फूलटा होरया
मोह माया में सब दुब गए
जन्म उद्देश्य आपका भूल गए

रूप आपका है निराला
शर्व गुड़ इससे बता डाला
बड़ा सर बताये उच्च विचार
छोटी आँख बोले एकाग्र हो यार

और काम की बात ये सूड़ बताये
अनुकूलन छमता हमें सिखाये
अब आता आपका बड़ा पेट
सुख दुःख को करे समान सेट

मुख छोटा है, कान बड़ा है
बोलना काम, ज्यादे सुनना है
मन अपना जैसे चूहे राजा
सही नियंत्रण से तू बन राजा
~A.n.s.~


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *