Download Latest Images of Happy Republic Day of India in Hindi Shayari, Gantantra Diwas Wishes and Greetings in Hindi With Images for Facebook, Instagram, Twitter and Whatsapp Status Update
भारत माता तेरी गाथा,
सबसे उँची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाए,
दे तुझको हम सब सम्मान!
हैप्पी रिपब्लिक डे
दिन दूर नहीं खंडित भारत को पुन: अखंड बनाएँगे
गिलगित से गारो पर्वत तक आज़ादी पर्व मनाएँगे
उस स्वर्ण दिवस के लिए आज से
कमर कसें बलिदान करें
जो पाया उसमें खो न जाएँ
जो खोया उसका ध्यान करें
हमारी भारतीय सेना के शौर्य और
पराक्रम को मेरा नमन,
गणतंत्र दिवसकी हार्दिक शुभकामनायें 🙏🇮🇳
मेरे प्यारे देशवासियो और
मेरे सभी निकटवर्ती दोस्तो तथा
मेरे सभी जान पहचान वालो के परिवार को
गणतंत्र दिवस की बधाई हो
ओर मे ईश्वर से कामना करता हु की
आप सब के जीवन मे भी शुभ-मंगल हो ❗
लिपट कर बदन कई तिरंगे 🇮🇳
में आज भी आते हैं,
यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं !!
💐 Happy Republic Day 💐
लो फिर से आज वो नज़ारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में जो थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें…
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना,
ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना,
जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
खुदा के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना,
हम लाएं है तूफ़ान से कश्ती निकाल के,
इस देश को रखना मेरे बच्चों संभाल के
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे…
दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे
आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे…
Happy Republic Day
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
Happy Republic Day
यह बात हवाओं को बताये रखना,
रोशनी होगी, चिरागों को जलाये रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना❗
गणतंत्र दिवस मुबारक
Also View This Post