if you are searching for Happy Navratri Wishes, Greetings, Quotes in Hindi Status. You can get free download Navratri images and share on facebook, instagram and whatsapp status update
1..2..3..4.. माता जी की जे जे कार,
इस नवरात्रि आपकी हर मनोकामना माता रानी पूरी करे!
जय माता दी…
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
क्या है पापी, क्या है घमंडी,
मां के दर पर सभी शीश झुकाते।
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया,
झोली भरके सभी हैं जाते।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई।। 🙏
माँ की आराधना का ये पर्व है,
माँ की 9 रूपों की भक्ति का ये पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का ये पर्व है,
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व है
नवरात्रि की शुभकामनाएं
पहले मां की पूजा, उसके बाद कोई काम दूजा,
आए हैं शुभ दिन मेरी मां के,
मां ने मेरी हर मनोकामना पूरी की हैं..!
हे माँ, तुमसे विश्वास ना उठने देना
तेरी दुनिया में जब भय से में सिमट जाऊं
चारों और अँधेरा ही अँधेरा पाऊं
बन के रौशनी तुम राह दिखा देना
अपने प्रति इस श्रद्धा को माँ आपकी स्वीकार करें
और इसके फल स्वरूप माँ आपका आंचल खुशियों से भर दे।
आपको शुभ नवरात्रि की बहुत बधाई!
नवरात्रि की शुभकामनाएँ, आपको मिलें खुशियों की बहार,
घर आए आपके माँ दुर्गा के आशीर्वाद का उपहार,
नवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर आपको मिले सब कुछ
माता दुर्गा हैं सबकी पालनहार।
आपको और आपके परिवार को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
भक्तो का दुःख ये लेती हैं,
उनको अपार सुख देती हैं,
नैनो में जो माँ दुर्गा को बसाते,
बिन माँगे ही सब कुछ पाते.
नवरात्रि की शुभकामनाएँ
देवी दुर्गा की दिव्य कृपा आपको बुद्धि,
साहस और शक्ति प्रदान करे।
बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न
खुशी और भक्ति के साथ मनाएं।
मां भरती झोली खाली! मां अम्बे वैष्णो वाली!
मां संकट हरने वाली! मां विपदा मिटाने वाली!
मां के सभी भक्तों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
मां, तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा घना पाऊं।
बन के रौशनी, तुम राह दिखा देना,
मां शेरावाली, मुझे अपने दरबार बुला लेना।
जय माता दी! 🙏
माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को नवरात्रि की शुभ कामनायें
ज़िन्दगी गर दोराहे से गुजरती है
वो चौखट ही है तेरी मां जहां यह दिल सुकून पाता है
हैप्पी नवरात्रि सभी भक्तजनों को
माँ के कदम आपके घर में आएं
आप खुशी से नहाएं
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएं
नवरात्रि की ढेरों शुभ कामनाएं
माता रानी में हमारा विश्वास यह तय करता है कि
वो आपको क्या और कितना आशीर्वाद के रूप में देती हैं।
आप पर नौ देवियों की कृपा हो।
आपकी नवरात्रि शुभ हो!
नवरात्रि की शुभकामनाएँ, मिले आपको रिद्धि-सिद्धि
माँ दुर्गा के आशीर्वाद से आपका जीवन हो सुखी,
नवरात्रि के इस खास मौके पर, बढ़े आपके जीवन में प्यार,
पूरे हों सारे सपने और हो खुशियों से भरपूर परिवार ।
आपको और आपके परिवार को
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ तू हमारी तेरे लाल हम,
चरणी लगा लो माँ करो दूर गम.
जय माता दी – हैप्पी नवरात्रि
नवरात्रि पर शायरी
इस नवरात्रि, आपको अपनी सभी चुनौतियों पर
विजय पाने की शक्ति और दयालुता और
प्रेम से भरा जीवन जीने की बुद्धि मिले।
आपको नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
माँ है मेरी शेरोवाली,
शान है माँ की बडी निराली,
सच्चा है माँ का दरबार,
सब भक्तन से करती प्यार।
आप सभी को नवरात्री की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी।
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती,
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी।
नवरात्रि की शुभकामनाएं!
जय माता दी! 🙏
सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान!
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली
दुर्गा माँ के आशीर्वाद में असर बहुत है!
हैप्पी नवरात्री!
माता के नौ रूपों में है छिपा सृष्टि का सार,
जग में है नवदुर्गा की महिमा अपरम्पार
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
माता का जब पर्व है आता
ढेरों खुशियां साथ है लाता
इस बार मां आपको वो सब कुछ दे
जो कुछ आपका दिल है चाहता
चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएं!
Also Read This