फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा,
दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझ से भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा..!!
आपका ‘मुस्कुराना’ हर रोज हो,
कभी चेहरा ‘कमल’ तो कभी ‘Rose’ हो,
’24’ घण्टे खुशी ‘365’ दिन मौज हो,
बस ऐसा ही दिन आपका रोज हो।
सुबह की प्यारी रौनक तो देखो,
इन आँखों में बसी उनकी तस्वीर तो देखो,
हम ने आपको प्यारा सा गुड मॉर्निंग संस किया है,
एक बार उठ कर मोबाइल तो देखो
सूरज निकलने का वक़्त हो गया,
फूल खिलने का वक़्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया!!
Good Morning
गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया..!!
वो रिश्ते बड़े प्यार होते हैं,
जिसमे न हक़, शक, अपना, पराया,
दूर, पास, जात, जज़्बात ना हो,
सिर्फ अपनेपन का एहसास ही एहसास हो।
Good Morning
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से गुड मॉर्निंग कहना।
मिले हुए समय को ही अच्छा बनाये,
अगर अच्छे समय की राह देखेंगे तो पूरा जीवन काम पड़ जाएगा।
सुप्रभात
अपनी उम्र और पैसों पर
कभी भी घमंड मत करना
क्योंकि
जो चीजें गिनी जा सकती है
वो यकीनन खत्म हो जाती है!!
सुप्रभात
दीपक बोलता नही उसका प्रकाश परिचय देता है,
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारें में कुछ ना बोले
बस अच्छे कर्म करते रहिए, वहीं आपका परिचय देंगे।
आपका दिन शुभ हो
इसे भी देखें!