Good Night Greetings, Wishes, Shayari in Hindi With Images for Instagram, Twitter, Facebook and Whatsapp Status Update
ये चांदनी आपके सपने मे आये
ये तारे आपको गीत सुनाये
इतना सुंदर हो सपने आपका की
नींद मे भी आप मुस्कुराये
हो चुकी है रात अब सो भी जाइये
जो है दिल के करीब उनके ख़्वाबों में खो जाइये
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका
खवाबों में सही उनसे मिल तो आईये
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते…
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना
खुशियां करीब हों, जन्नत नसीब हो,
आप चाहें जिसे वो सदा आपके करीब हो,
कुछ इस तरह हो कर्म खुदा का आप पर,
कि ये चाँद तारे भी आपको नसीब हों।
शुभ रात्रि।
चाँद के आंगन में तारों का बिस्तर लगाया है
ये बिस्तर बड़े प्यार से सजाया है
ऐ हवा जरा धीरे धीरे चलना
मेरे दोस्त को प्यारी सी नींद आयी है
शुभ रात्री…
रजाई ओढ़ कर मेरा नाम बोलकर सोया करो
हम भी आएंगे आपके सपनों में इसलिए
थोड़ी जगह छोड़कर सोया करो
हमे नही पता की कौन सी बात आखरी हो,
ना जाने कौन सी मुलाकात आखरी हो,
इसलिए सबको याद करके सोते है हम की,
पता नही जिंदगी मे कौन सी रात आखरी हो…
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना
तारो की महफ़िल संग रोशनी करना
छुपा लेना अँधेरे को
हर रात के बाद एक ख़ूबसूरत सवेरा देना
गुड नाईट
हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।
Good Night