Happy Dhanteras Greetings | Shayari | Message Shayari in Hindi Status
धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो,
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिवाली से एक दिन पहले
करती है माँ लक्ष्मी धन की बर्षा
यह दिन है बड़ा ही सुहाना बड़ा ही मस्त
कहते हैं इस दिन को हम सब धनतेरस
!! हैप्पी धनतेरस !!
धनतेरस का ये प्यारा त्यौहार
जीवन में लाएं खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजें आपके द्वार
सभी कामना करे आपकी स्वीकार
धनतेरस की बधाई
दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास;
पटाखों की बौछार, धन की बरसात;
हर पल हर दिन आपके लिए लाये
धनतेरस का त्योहार।
आपके घर में धन की बरसात हो,
लक्ष्मी माता का वास हो,
संकटों का नाश हो,
सुख और शांति का वास हो
धन धान्य भरी है धनतेरस,
धनतेरस का दिन है बड़ा ही मुबारक,
माता लक्ष्मी है इस दिन की संचालक,
आओ मिल करें पूजन उनका,
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभ कामनायें!
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें,
शुभ धनतेरस।
धनतेरस का शुभ दिन आया,सबके लिए नयी
खुशिया लाया लक्ष्मी गणेश विराजे आपके घर
में और सदा आप पे रहे सुखो कि छाया,
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये
सोने का रथ चांदी की पालकी
जिस पर बैठकर आई है माँ लक्ष्मी
देने सबको आशीर्वाद
आपको और आपके परिवार को
धनतेरस की बधाई !!
धन धान्य से भरी हो धनतेरस
माता लक्ष्मी हैं इसकी प्रेरक,
आओ मिल करें पूजन उनका
जो हैं जीवन की उद्धारक।
धनतेरस की शुभकामनाएं