Happy Diwali Wishes in Hindi With Images

Get Best Happy Diwali Wishes in Hindi, Deepawali Greetings, Shayari, Quotes in Hindi Status for Facebook and Whatsapp

Happy Diwali Wishes in Hindi With Images
Happy Diwali Wishes in Hindi With Images

सुनो,
घर को बिजली बल्ब से न सजाना,
अपने देश की मिट्टी के दीये हीं जलाना ।
” शुभ दीपावली “


हिन्दुस्तान में पहली बार चाइना की
लाईट्स और झालरों के बिना दीपावली मनाई !
क्या हम हर साल इसी तरह दीपावली नहीं मना सकते
बिना चाइनीज़ लाइट्स के ?
👏🏻😃👏🏻


“दस की बीस दियाली”
सड़कों की रेडी पर जो मासूम अंतरमन से बिलख रहे।
“दस की बीस दीयाली लेलो!” कह कर जो फफक रहे।।
ये दस की बीस दियाली ही इनके सुख दुख की साथी है।
ये दस की बीस दियाली ही इनके जीवनभर की थाती है।।
यूं ना मुंह फेरो इन दस की बीस दियाली से।
लाखो घर जगमग है इन दस की बीस दियाली से।।
ये दस की बीस दियाली ही इनकी भूख मिटाएगी।
जब दस की बीस दियाली लोगे इनकी किताबे आएगी।।
जब दस की बीस दियाली लोगे इनके मुख पर खुशियां छाएगी।
और आपकी विनम्रता देख लक्ष्मी लख लख धन बरसाएगी।।
जागो समय बुलावा लेकर द्वार तुम्हारे आया है।
कुछ परिवर्तन की आशा में ही वह तुमसे टकराया है।।


Shubh Deepavali Wishes Shayari in Hindi
Shubh Deepavali Wishes Shayari in Hindi

पटाखो की आवाज़ से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी,
ओर अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।


मैं दीप अवश्य जलाऊँगा
एक दीप आशा का, एक विश्वास का,
एक ज्ञान का, एक प्रकाश का
एक तम में उजाले का, एक भूखे के निवाले का ,
एक बेसहारे के सहारे का, एक डूबते के किनारे का,
एक जन-जन की वाणी का, स्नेह मानवता का लाऊँगा,
हाँ, मैं दीया अवश्य जलाऊँगा।


सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।
Happy Diwali


वो दीयों की रोशनी,
और फठांको का शोर…
वो नमकीन लजीज,
और मिशठान के ढेर…
ये पर्व के पल ,
लाये खुशियां आपार।
बीत गयी दीपावली ,
ना बीते अपना प्यार ।
चलता रहे साल भर,
खुशियों का त्योहार ।।


Happy Deepawali Hindi Images for Facebook Status
Happy Deepawali Hindi Images for Facebook Status

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमसे तहे दिल से ये पैगाम भेजा है
Happy Diwali


होने दो चरागां महलों में,
क्या हमको अगर दीवाली है।
मजदूर हैं हम मजदूर है हम,
मजदूर की दुनियां काली है।।
– जमील मज़हरी


नव दिप जले नव फुल खिले
नित नई बहार मिले
दिपावली के पावन अवसर पर
आपको माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
आपको मेरी ओर से दिपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *