जैसे राम जी ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीतें सारी दुनिया.
इस दशहरे मिल जाएँ आप को,
दुनिया भर की सारी खुशियाँ.
Happy Dussehra!!
तीन लोग आपका नंबर मांग रहे है, मैंने नहीं दिया
पर आपके घर का पता दे दिया है
वो दशहरे के दिन आयेंगे
उनके नाम है
सुख
शांति
समृद्धि
HAPPY DUSSEHRA
जो जल गया हो रावण वो पूतले वाला
तो अपने अंदर की रावण को भी जला लो ना।
किसी की बहू, बहन, बेटियां हैं वो
उन्हें भी जीने की हिफाज़त अता करो ना।
अधर्म पर धर्म की विजय
असत्य पर सत्य की विजय
बुराई पर अच्छाई की विजय
पाप पर पुण्य की विजय
अत्याचार पर सदाचार की विजय
क्रोध पर दया, क्षमा की विजय
अज्ञान पर ज्ञान की विजय
रावण पर श्रीराम की विजय
के प्रतीक पावन पर्व
विजयादशमी की हार्दीक शुभकामनायेँ।
हे रावण! हे दशानन!
फिर आना तुम अगले साल।
नहीं खत्म कर सके हम,
अपने अंतर का मायाजाल।
जब हर साल जला दिया जाता है रावण…
तो अगले साल फिर से भला कैसे जनम लेता है
ये रावण।।।
पुन्य कथा श्री राम की ,
बन गई एक व्यापार है ।
कल तक थी जो ज्ञान की सागर ,
आज मनोरंजन का आधार है ।
आज के राम महल में रहते ,
चलो दसरथ वन , रथ तैयार है ।
सत्य की नींव वो रखने चलते,
झूठ हीं जिनका सार है ।
कोटि-कोटि नमन तुम्हें !
कलयुग तेरी महिमा अपार है ।
रामायण का पाठ कर रहे ,
रावण के अवतार हैं ।