Get Happy Hindu Nav Varsh / Hindu New Year Shayari, Wishes, Greetings in Hindi With Image Status for Facebook, Instagram, Twitter and Whatsapp Status

आज आंखों में कुछ सपने सजे है
दिल में छुपी इच्छाएं जगी है
आपके जीवन में सपने सच कर जाये
यह है आपके लिए हमारी शुभकामनाएं।

प्रेम और सौहार्द से करते नव वर्ष का आगाज़
सभी के दिलो में प्रेम रहे और बढे ज्ञान रूपी प्रकाश
नव वर्ष की बैला छाई है हर जगह
चलो मनाये हिन्दू नव वर्ष फिर एक साथ
शुभ हिन्दू नव वर्ष
खत्म हुआ ऋतुओं से संघर्ष,
आओ मनाएं हिंदू नववर्ष
Happy Hindu New Year

नववर्ष के प्रभात का सूर्य अपनी स्वर्णिम आभा से आपको
सपरिवार निरन्तर उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शान्ति, एवं
सम्मान प्रदान करते हुए आप के यश, शौर्य, समृद्धि एवं
स्वाभिमान के शिखर को सदैव आलोकित करता रहे
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिंदू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते