Get India Gantantra Diwas, Happy Republic Day of India Greetings in Hindi, Happy Gantantra Diwas Wishes in Hindi for Facebook, Instagram, Twitter and Whatsapp Status Update
दे सलामी इस तिरंगे 🇮🇳को
जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना
इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
जय हिन्द, जय भारत
ये आन तिरंगा है,
ये शान तिरंगा है,
अरमान तिरंगा है,
अभिमान तिरंगा है,
मेरी जान तिरंगा है!!
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
तेरी जानिब उठी जो कहर की नज़र,
उस नज़र को झुका के ही दम लेंगे हम,
तेरी धरती पे है जो कदम ग़ैर का,
उस कदम का निशाँ तक मिटा देंगे हम,
जो भी दीवार आयेगी अब सामने,
ठोकरों से उसे हम गिरा जायेंगे
देश को हमारा सलाम।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ
हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई हर धर्म की रक्षा की है,
सभी वर्ग के लोगों को सम्मान देने की प्रतिज्ञा की है,
ऐसा सशक्त और मज़बूत लोकतंत्र किया तैयार,
जिसकी हर देशवासी ने दिल से इच्छा की है।
देशभक्ति की लहर और मातृभूमि के प्रति
अपार स्नेह से भरपुर हरेक भारतवासी को
गणतंत्र दिवसकी ढेर सारी शुभकामनाऐ।
जय हिंद।
सभी भारतवासियों को,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नज़र,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल जय हिन्द
136 करोड़ लोग जिसके प्यार में पड़े है…
वो है मेरा India मेरा भारत…
Happy Gantantra 🇮🇳 Din
आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची जो एक बूंद भी गर्म लहू की,
तब तक भारतमाता का आँचल नीलाम नही होने देंगे!
गणतंत्र दिवस मुबारक हो!
असली गणतन्त्र तभी बनता है
जब सविधान से निकलकर
आम लोगों की जिन्दगी में शामिल हो जाए
आओ कुछ ऐसा कर दिखाएँ की
सब को हम पर मान हो जाए
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.
भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान,
सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का,
इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास।
Also View This Post