Read Very Motivational and Inspirational Anmol Vachan / Suvichar Quotes in Hindi for Students, Kids, Children. Download Anmol Vachan Images and Share on Facebook, Instagram, Twitter and Whatsapp Status Update
सफलता का रहस्य एकदिवसीय नहीं,
उसके पीछे की कठिनाइयॉं भी
अनगिनत होती है…
लक का तो पता नहीं,
लेकिन अवसर जरूर मिलती है
मेहनत करने वालों को!
हमारी सबसे बड़ी महिमा
कभी न गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिरकर उठने में है!
खुद को एक सोने के सिक्के जैसा बनाइये,
जो कि अगर नाली में भी गिर जाए तो भी
उसकी क़ीमत कम नहीं होती है!
यूँ ही नहीं होती हैं
हाथों में लकीरों के आगे उँगलियॉं
रब ने भी किस्मत से पहले
मेहनत लिखी है!
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो!
अगर दुनिया वालों की सुनोगे तो
जिंदगी भर सुनते ही रहोगे,
अगर अपने दिल की सुनोगे तो,
कल दुनिया वाले तुम्हें सुनेंगे!
खुद के सपनों के पीछे इतना भागों
की एक दिन तुम्हें पाना
लोगों के लिए सपना बन जाए!
Struggle से कभी डरना नहीं चाहिए,
क्योंकि ये भी एक कहानी है
जो Successful होने के बाद
सबको बतानी है!
कठिनाइयॉं अक्सर साधारण लोगों को
एक असाधारण नियति के लिए तैयार करती है!
Also View This