Best Mahashivratri Greetings Wishes in Hindi for Whatsapp, Instagram, Facebook and Twitter Status Update
कंठ जिनका नीला, माथा जिसके चन्द्रमा विराजे
मन के भोलेभाले, एक हाथ में त्रिशूल धारे,
एक हाथ में डमरू पकड़ें, बारम बार नमन है ऐसे प्रभु को मेरा।
Happy Mahashivratri
गरज उठे गगन सारा
समंदर छोड़े, अपना किनारा
हिल जाये जहान सारा
जब गूंजे महादेव का नारा
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर
आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।
भगवान शिव आप पर सुख, समृद्धि
और शांति का आशीर्वाद बरसाएं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
जमा लो आज रंग,
भोले की भांग के संग आयी है
शुभ घड़ी ये महाशिवरात्रि का दिन।
आपको और आपके समस्त परिवारजनों को
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
मैंने तेरा नाम ले लेकर ही सारे काम किए हैं
लोग समझते हैं कि मैं किस्मत वाला हूं
पर असल में तो भोले मेरा सारा काम बनाता है।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई !
भगवान शिव आपके
पूरे परिवार पर अपनी कृपा बरसाएं।
यह त्यौहार आपके जीवन की
सभी बुराइयों को दूर करे और आपको खुश रखे।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
आओ भगवान शिव का नमन करें ।
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे
शिवरात्रि की हार्दिक बधाई!
बोलो हर हर महादेव !!
हाथों की लकीरों से ज्यादा महादेव
के फैसले पर यकीन है,
वो जब जो करेंगे बहुत अच्छा करेंगे।
हर हर महादेव!
Happy Mahashivratri
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर
आपके अच्छे स्वास्थ्य, धन, शांति और
समृद्धि की कामना करता हूं।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
तन की जाने, मन की जाने, जाने चित की चोरी
उस शिव के हाथ में हैं तेरी मेरी डोरी।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
महा शिवरात्रि के इस शुभ दिन पर
भगवान शिव आपको आशीर्वाद प्रदान करें।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
Also View This
महाशिवरात्रि के शुभकामनाएं संदेश हिंदी – Mahashivratri Wishes in Hindi