Navratri Wishes in Hindi | नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

Get Happy Navratri Shayari, Wishes, Quotes and Greetings in Hindi Status for Instagram, Facebook and Whatsapp Status Update With Friends and Family

एकवेणी जपाकर्णपूरा नग्ना, खरास्थिता।
लम्बोष्ठी कर्णिकाकर्णी तैलाभ्यक्तशरीरिणी।
वामपादोल्लसल्लोहलताकण्टकभूषणा।
वर्धनमूर्धध्वजा कृष्णा कालरात्रिर्भयङ्करी।
जगत जननी माँ दुर्गा के सप्तम् स्वरुप,
माँ कालरात्रि के चरणों में, कोटि-कोटि नमन।


Maa Ki Bhakti Ka Roop Hai Garba Navratri Wishes in Hindi
Maa Ki Bhakti Ka Roop Hai Garba Navratri Wishes in Hindi

माँ की भक्ति का एक रूप है गरबा,
आनंद की प्रस्तुति का स्वरुप है गरबा;
प्यार बांटने का तरीका है गरबा,
ईश्वर की वंदना है गरबा।
हैप्पी नवरात्री


जय माता दी, जय माता दी,
करता जाऊं शाम सवेरे माता तुमने मिटा दिए,
मेरे जीवन के सभी अंधेरे!
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं


Aaya Hai Maa Ka Tyohar Happy Navratri Wishes in Hindi
Aaya Hai Maa Ka Tyohar Happy Navratri Wishes in Hindi

आया है माँ दुर्गा का त्यौहार
आपके परिवार पर सदा कृपा बनाये रखे
यही है दुआ हमारी नवरात्रि के पावन अवसर पर


देवी दुर्गा आपके जीवन को
सफलता और कामयाबी से भर दें
आप और आपके परिवार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें।
शुभ नवरात्रि!


आशा है आपके जीवन में बरसे सभी देवियों का आशीर्वाद,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्योहार!
Happy Navratri


Download Happy Navratri Wishes Images in Hindi Status
Download Happy Navratri Wishes Images in Hindi Status

नवरात्रि के इस धार्मिक पर्व के मौके पर,
माँ दुर्गा से हर मनोकामना पूरी हो।
शुभ नवरात्रि!


समाज का असली चेहरा दिखायेगी,
वेदना से वन्दना बन जायेगी,
हवस फेंक देती है सड़कों में निगलकर,
वो कन्या फिर ‘नवरात्र’ में पूजी जायेगी.
शुभ नवरात्रि!


माँ दुर्गा की कृपा आप पर बनी रहे,
और आपका जीवन खुशियों से भरा रहा।
शुभ नवरात्रि!


दुर्गा परम सनातनी जग की सृजनहार,
आदि भवानी महा देवी श्रृष्टि का आधार।
शुभ नवरात्रि


ज़िन्दगी मौत के साए में पली करती है।
माता, तेरी चौखट ही सारे जग का भला करती है।
उसे दुनिया में कौन मिटाने वाला है,
जिसके सीने में माता, तेरी ज्योत जला करती है।
जय माता दी!


श्रद्धा भाव कभी कम ना करना, दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी, हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ नवरात्री


जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
आपकी कोई आरजू रहे न अधूरी,
करते है हाथ जोड़कर माँ दुर्गा की विनती,
आपकी हर मनोकामना हो पूरी
|| नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं ||


माता मेरी पालनहार, भक्ति का हैं आधार
मैया तुम मुक्ति का धाम, दुष्टों के संघार के लिए
हर युग में लेती अवतार!
शुभ नवरात्रि


इस नवरात्रि आप और आपका परिवार
सुख, शांति और समृद्धि से संपन्न रहे।
आपके द्वार पर ढेरों खुशियां दस्तक दें।
शुभ नवरात्रि!


मां दुर्गा आएं आपके द्वार कुमकुम भरे कदमों से
सुख-संपत्ति के साथ मिले आप सभी को खुशियां अपार
हैप्पी नवरात्रि!


माँ दुर्गा की कृपा और आशीर्वाद से,
आपका जीवन सुखमय हो, और सभी मुश्किलें दूर हों।
नवरात्रि की शुभकामनाएँ!


देवी के कदम आपके घर में आएं,
आप खुशियों से नहाएं,
परेशानी आपसे आँखें चुराएं,
नवरात्रि की आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।
हैप्पी नवरात्री


नवरात्रि के पावन पर्व पर,
माँ दुर्गा आपके सभी दुखों को दूर करें
और आपके जीवन में खुशियाँ लाएँ!


प्यार का तराना उपहार हो,
खुशियों का नज़राना बेशुमार हो,
ऐसा नवरात्री उत्सव इस साल हो!
शुभ नवरात्री।


माँ का पर्व आता है,
हजारों खुशियाँ लाता है।
इस बार माँ आपको वो सब दें,
जो आपका दिल चाहता है।
शुभ नवरात्रि!


सारी रात माँ के गुण गायें
माँ का ही नाम जपें, माँ में ही खो जाएँ
शुभ नवरात्रि


चांद को चांदनी बसंत को बहार,
फूलों को खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।
हैप्पी नवरात्रि

Also View This

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ! Navratri Status in Hindi

Happy Navratri Wishes | Status | Shayari in Hindi Images

नवरात्रि की शुभकामनाएँ! Happy Navratri Wishes in Hindi


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *