नये वर्ष में नयी उमंगें लेकर आये साल नया
आपस में मिल जुलकर सबमें प्रेम बढ़ाये साल नया
आपको नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
हम दुआ करते हैं की
इस नए साल में की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,
हर दोपहर विश्वास दिलाएं, हर शाम खुशियां लाये,
और हर रात सुकू से भरी हो
पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहबात के दो लफ्ज़ थे बहुत ख़ास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का आनन्द लीजिए
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
हैप्पी न्यू ईयर
दिल से निकली दुआएं हैं यह,
की आपका हर दिन एक सुनहरा दिन हो
और आपकी हर रात चमके चांदनी की तरह
इस नए साल में आपको हर ख़ुशी और समृद्धि मिले
Happy New Year
जिंदगी का हर लम्हा कुछ सिखाता है
इस साल ने भी बहुत कुछ सिखाया है
नया सीखते रहिये कभी तो काम आएगा
आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ
Happy New Year Shayari
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएँगी,
आओ मिल कर जश्न मनाये नए साल का हँसी खुशी से,
नए साल की पहली सुबह खुशियाँ अनगिनत गाएगी।
भगवान करे आपको नया साल रास आ जाये,
जिसे आप चाहते हो वह आपके पास आ जाये,
दुआ है इस साल कुआंरे न रहे आप,
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आ जाये.
Happy New Year Shayari in Hindi
रात का चाँद सलाम करे आपको,
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको।
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा,
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको।
आप हमारी खरीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न करदे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की शुभकामनायें
कुछ अपनों पराया तो कुछ परयो को अपना कर गया,
देखते ही देखते इस तरह एक और साल गुज़र गया।
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें हो आपको!
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल हैं,
दिल में तेरा ही अरमान तेरे ही ख़याल हैं
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल हैं।
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
ज़िन्दगी की एक और नयी रात, नया साल हैं।
भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसा लो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशियाँ लेकर आयेगा आने वाला कल।
नए साल की शुभकामनाये।
ज़िन्दगी का एक और पड़ाव कम होने को है,
जानो जहान में यह सितम होने को है..
अब क्या कहें तुमसे दोस्त., .
दिसम्बर के आखिरी दिनों में नया साल 2021 आने को है