Best Anmol Vachan Quotes in Hindi on Rishte / Relationship, Free Download HD Images and Share on Instagram, Facebook, Twitter and Whatsapp Status Update
जूते और लोग
अगर आपको तकलीफ दे रहे है
तो वो आपके नाप के नहीं है।
हम जिसकी जितनी फिक्र करते है,
अक्सर वही लोग हमें नहीं समझते!
कुछ लोग इतने घटिया किस्म के होते हैं,
उनके साथ आप बेशक कितना ही प्यार कर लो,
वो कभी भी आपके नहीं होते…
रिश्ते का अंत
तब होता है, जब एक का हद से
ज्यादा प्यार और परवाह
दूसरे को बोझ लगने लगता है!
जो रिश्ता आपको
बार-बार धूप में ला खड़ा करें,
वो कभी भी आपकी
छांव नहीं बन सकता…
कुछ रिश्ते किराए के मकान जैसे होते हैं,
उन्हें कितना भी सजा लो,
वो कभी अपने नहीं होते!
जो आपकी भावनाओं को समझ कर भी
आपको तकलीफ देता हो,
वो कभी आपका अपना नहीं हो सकता!
किसी ने पूछा
इस दुनिया में आपका अपना कौन है ?
मैंने हंसकर कहा…
वक़्त अगर सही है तो सब अपने है,
वरना कोई अपना नहीं!
अपना अच्छा वक्त उनको ही दो,
जो बुरे वक्त में आपके साथ थे!
जब तक सहन हो सहन करो,
जब सहन ना हो
तो जवाब मत दो,
उस इंसान को ही त्याग दो…
Alos Read This