Happy New Year All of You Wishes, Shayari, Greetings, Messages in Hindi With Images for facebook, instagram, whatsapp Status Update
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर 2021…
नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको ये नया साल मुबारक हो,
मेरी ढेर सारी दुआओं के साथ।
आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया,
तुमसे मिले बगैर दिसंबर चला गया,
आज एक और बरस बीत गया उसके बगैर,
जिसके होते हुए होते थे जमाने मेरे।
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
हर बार जब भी नया साल आता हैं
हम दुआ करते हैं कि आपको
इस साल भी वह सब मिले
जो आपका दिल चाहता हैं।
नया साल आपको मुबारक हो!
बीत गया जो साल भूल जाये
इस नए साल को गले लगाये
करते है दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पुरे हो जाये
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाये!
दिन, महीने, साल हर पल बदल जायेंगे
पर यह उम्मीद कभी ना करना,
कहीं हम ना बदल जाएं.. हम वो है
आप में समां के आपकी सांसो में महक जायेंगे
Happy New Year
गुल को गुलशन मुबारक
चाँद को चांदनी मुबारक
शायर को शायरी मुबारक
आपको हमारी तरफ से नया साल मुबारक
पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
नया साल आया है चलो,
धूम मचा ले धूम मचा ले धूम।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं…
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
नए साल में गुलाब ढ़ेरों खिलाने है,
रूठे हुए दोस्त सारे मनाने है,
बंद आँखों में जो चूब रहे है रेत की तरह,
पलकों को खोल कर आँसू सारे गिराने हैं।
सदा दूर रहो गम की परछाईयो से,
सामना ना हो कभी तन्हाइयो से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से|
नव वर्ष की शुभकामनाये…