Shadi Ki Salgirah Mubarak Shayari Wishes in Hindi Images

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
!!सालगिरह मुबारक!!

नजर ना लगे फूलों से भी खूबसूरत है इस जोड़ी को,
रब से दुआ है एक दूजे के लिए हर पल प्यार का अंबार हो,
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो

सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ।

प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे,
साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
Happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi Status
रब से आपकी खुशियां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
यू तो कोई तोहफा कीमती नहीं लगता हमें,
पर तुमसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है।
शादी की सालगिरह मुबारक हो मेरे हमसफ़र !!

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
हर दिन हर पल आपके साथ हो,
जीवन की हर एक बात आपके साथ हो,
प्यार का हर लम्हा आपके साथ हो,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।