Shikshak Diwas / Teachers Day Greetings in Hindi

Get Shikshak Diwas / Teachers Day Greetings in Hindi, Happy Teachers Day Images, Wishes, Messages, Quotes in Hindi Download Free Happy Shikshak Diwas Wallpapers / Pictures in Hindi for Facebook, Instagram and Whatsapp Status

Teachers Day Greeting Cards Wishes in Hindi With Images
Teachers Day Greeting Cards Wishes in Hindi With Images

गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें


वेदों की ऋचाऐ संकलित कर सार करते हो
भँवर में फंसी नौकाओं को भव् से पार करते हो
हम है वे शिलाएं मोल जिनका कुछ नही होता
तुम उनको देवता का रूप दे उद्धार करते हो


सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं
Happy Teachers Day


कोई शिक्षक हजारों बार अपनी कक्षा में पहुँचा।
तब जाकर चन्द्रयान अपनी कक्षा में पहुचा।


माता-पिता ने जन्म दिया पर
शिक्षक ने जीने की कला सिखाई है
ज्ञान चरित्र और संस्कार की
हमने शिक्षा पाई है
हैप्पी टीचर्स डे


Happy Teachers Day Shikshak Diwas Wishes in Hindi Greetings
Happy Teachers Day Shikshak Diwas Wishes in Hindi Greetings

जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Shikshak Diwas Happy Teachers Day Greetings Wishes in Hindi
Shikshak Diwas Happy Teachers Day Greetings Wishes in Hindi

हमें शिक्षित करने के लिए
अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं
हम उसके सदा आभारी रहेंगे!
Happy Teachers Day


राष्ट्र के भविष्य रूपी
पौधे को सींचने वाले,
राष्ट्र के युवाओं
को सशक्त बनाने वाले
भविष्य के शिल्पकार
हमारे शिक्षकोंको नमन!


Teachers Day Poems in Hindi

Shikshak Diwas Shubhkamna Sandesh in Hindi Greetings
Shikshak Diwas Shubhkamna Sandesh in Hindi Greetings

जय श्री कृष्ण !🙏
“शिक्षक दिवस” की हार्दिक शुभेच्छा !💐

प्रभु तो है जग का शिल्पाकार,
पर शिक्षक है राष्ट्र का सूत्राधार।

शिष्य के जीवन में शिक्षक अति महत्त्वपूर्ण है,
ज्ञान, धैर्य और प्यार से जो करता उसे परिपूर्ण है।

एकाग्रता,परिपक्वता की सीख देता है हमें,
आत्म-विश्वास से सफलता का मार्ग दिखाता है हमें।

आदर-सम्मान बड़ों का करना भी हमें सिखलाये,
उचित-अनुचित और धर्म-अधर्म का ज्ञान भी हमें करवाये।

सुसज्जित करे सकारात्मकता से हमें,
अवलोकित करे लक्ष्य की ओर हमें।

समय का सदुपयोग सिखाये,
सदाचार का पाठ पढ़ाये।

गलती करें तो सबक सिखाये,
सही करें तो प्रशंसा कर जाये।

अध्यापक ही ज्ञान का अविरल स्त्रोत है,
बुद्धि के प्रकाश से जो रहता ओत-प्रोत है।

हर मानव अपने आप में एक शिक्षक है,
जो अपने प्रशासन का स्वयं ही निरीक्षक है।

जरूरी नहीं आपको हर विद्या का ज्ञान हो,
बस जीवन सफल हो जाये छोड़कर अज्ञान को।

ज़िन्दगी के इस सफर में कुछ ऐसा हम कर जाएँ,
आगे आने वाली पीढ़ी उसको जान कर तर जाएँ ।

अपने अनुभव को बाँटना एक सत्कर्म है,
हर प्राणी का ऐसा करना निश्चित ही धर्म है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *