Shikshak Diwas / Teachers Day Hindi Messages

Shikshak Diwas Teachers Day Hindi Greetings
Shikshak Diwas Teachers Day Hindi Greetings

माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें


गुरु,
गुरु तो मिले कई दफा इस ज़िन्दगी में,
पर गुरु का मतलब न आया था समझ,
जब मिला गुरु मिला में आपसे,
मिली समाज की हर समझ,
नकारात्मक को कैसे दूर रखें,
सकारात्मक कैसे रहना है,
मिला आपसे ऐसा प्रोत्साहन है मुझे,
जो नही देता हर कोई,
अपने हम से वो कराया ,
जिसमे हमारे अंदर का डर भगाया,
गुरु किरपा है आपसे एक ही ,
आशिर्वाद सदा अपना देना ।
🖊 पवन


गुण अवगुण का ज्ञान है,
मेरे कहने से पहले मेरी गलतियों का उसे ध्यान है,
शुरू से उसका दिल में खौफ है,
पर अब उसी से बेहद प्यार है,
उसकी डांट भी याद है,
उसकी थपकी भी याद है,
ज़िन्दगी की गहराइयों से किया था वाकिफ,
मुझे उसके वो जुमले भी याद है,
उस समय मै नासमझ था,
पर आज उसी की दी हुई समझ का साथ है,
भगवान सा दर्जा जिसे प्राप्त है,
मार्गदर्शक है वो, भरोसे का एक मात्र स्थान है,
शंका का समाधान है, आकांक्षाओ का स्त्रोत है,
गुरु है वो मेरा, (मेरा) सबसे अच्छा दोस्त है।
Happy Teacher’s Day
-Nikhil Jain


जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


शिक्षक
शिक्षक का महत्व न होगा कम
चाहे लाख तरक्की कर लें हम
माता-पिता सिर्फ जन्म देते हैं
शिक्षक हमें अद्वितीय व्यक्तित्व देते हैं
इंटरनेट भले है ज्ञान के स्रोतों का भंडार
ये नहीं पढ़ पाते बच्चों के दिमाग की धार
शिक्षक बच्चों के दिमाग पढ़ते हैं
आवश्यकतानुसार उनमें ज्ञान भरते हैं
वे निस्वार्थ भाव से बच्चों को सींचते हैं
तभी जाकर बच्चे भविष्य में अपना नाम रौशन करते हैं
-द्वारा-प्रभाकर कुमार


मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद


~ दिव्य दृष्टी ~
गुरु वही है
जो जिना सिखा दे
हर मुश्किलमें खडा
जो होना सिखा दे..
गुरु का मोल नही
है कोई दुनियामें
जो हर मंजिल को
पार करणा सिखा दे..
गुरु एक शब्द नही
है इतनासा वो है
जो हर अर्थको हरना सिखा दे..
गुरु है ज्ञान का महासागर
जो दे दिव्य दृष्टी
स्वयं को पार करना सिखा दे..!!!
-Vinod Ganeshpure


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *