Happy Dhanteras Gretings in Hindi and Dhanteras Quotes, Wishes, Shayari for Facebook and Whatsapp Status Update
खूब मीठे मीठे पकवान खाए,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाये.
शुभ धनतेरस की आप सब को बधाईयाँ !!
आज से आप के यहाँ धन की बरसात हो
हे कुबेर देवता,
मुझे तो पता है तू धन देता है।।
पर सुकून कौन देता है,
ये आप मुझे बताओगे क्या।।
हैप्पी धनतेरस
जीवन में हर ऊंचाई प्राप्त करो आप,
सदा अपनों के साथ रहो आप,
लक्ष्मी माँ अपनी कृपा रखे आप पर
और हमेशा खुशहाल रहो आप।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाये!!
आज का दिन भी अजीब है
किसी के घर नई कार आई होगी
तो किसी के घर मां की दवाई उधार आई होगी
दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो।
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों..
धन होकर भी किसी गरीब के लिए
तुम्हारे दिल में तरस ना आए तो काहे की धनतेरस !!
लक्ष्मी देवी का नूर आप पर बरसे,
हर कोई आपसे मिलने को तरसे,
भगवान आपको दे इतने पैसे,
कि आप चिल्लर पाने को तरसें.!
शुभ धनतेरस
लक्ष्मी जी बस मेरी एक ही प्राथना है
धन बरसे ना बरसे पर कभी कोई
एक रोटी को ना तरसे
दिनों दिन बढ़ता जाए आपका कारोबार
परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार
होती रहे सदा आप पर धन की बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्यौहार
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिलो में खुशियाँ, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती से आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका हर साल हो।