Get Best Suprabhat | Good Morning Shayari Message in Hindi With Images You Can Share on Facebook, Instagram, Whatsapp Status Update
हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,
हर रात के बाद एक सवेरा होता है,
मुसीबत देख कर डर जाते है लोग,
लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।
हर दिन नई सुबह का नया नजारा,
ठंडी हवा ले कर आया है ये पैगाम हमारा,
जल्दी से उठ जाओ,
ख़ुशी से भरा रहे आज का ये दिन हमारा
खुबसूरत सा एक पल क़िस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन ज़िन्दगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग ज़िन्दगी में ऐसे मिलते हैं,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
Good morning
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो..!!
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती,
खुशबू मौसम का इंतज़ार नहीं करती,
जो भी खुशी मिले उसका आनद लिया करो,
क्योंकि ज़िन्दगी वक्त का इंतज़ार नही करती।।
मून ने बंद की लाइटिंग,
सुन ने शुरू की शाइनिंग,
मुर्गे ने दी है वार्निंग की हो गयी है मॉर्निंग,
तो हम भी बोल दे आपको वेरी वेरी गुड मॉर्निंग
फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं।
गुड मॉर्निंग।
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना।
सुप्रभात