Get Good Morning / Suprabhat Wishes, Greetings, Shayari, Thoughts and Quotes in Hindi With Images
सपनो के जहाँ से अब लौट आऔ,
हुई हे सुबह अब जाग जाओ,
चांद – तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुँशियों मे खो जाओ..!!
Good Morning
बड़प्पन वह गुण है जो पद से नहीं संस्कारो से प्राप्त होता है।
परायो को अपना बनाना उतना मुश्किल नहीं,
जितना अपनों को अपना बनाये रखना।
सुप्रभात
एक महकते एहसास के साथ,
एक नये विश्वास के साथ,
बाग़ में कलियों के खिलने के साथ,
आप का दिन शुरू हो एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।
Suprabhat
मौसम की बहार अच्छी हो,
फूलो की कलिया कच्ची हो,
हमारी ये दोस्ती सच्ची हो,
रब बस एक दुआ है,
मेरी दोस्त की हर सुबह अच्छी हो
सुबह का हर पल ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहा गम की हवा छू कर भी न गुज़रे,
खुदा वो जन्नत से ज़मीन दे आपको.
Good Morning
अहंकार और “संस्कार”
अहंकार से भरा व्यक्ति दूसरों को झुका कर ( नीचा दिखा कर) प्रसन्न होता है,
संस्कार से भरा व्यक्ति स्वयं झुक कर दूसरों को सम्मान देने में आनंदित होता है।
सुप्रभात
पानी की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताजगी जगा रही है,
हो जाओ आप भी इसमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आप को जगा रही है..!!
सुबह का प्रणाम सिर्फ़ एक रिवाज़ ही नही है
बल्कि आपकी फ़िक्र का एहसास भी है।
सुबह का नमस्कार! आपका दिन शुभ हो।
मून ने बंद की लाइटिंग
सन ने शुरू की शाइनिंग
बर्ड ने दी है वॉर्निंग
के हो गयी है मॉर्निंग
तो हम भी बोल दे अब
आप को गुड मॉर्निंग
गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार-बार आपको.
Good Morning