ताप है कल्पना है परिकल्पना है
संयोग है साधना का योग है
गुरु मार्ग है ज्ञान का समागम है
आधार है जीवन का सार है
अंधेरे के प्रकाश है
धरती के आकाश है
गुरु शक्ति है प्रभु की भक्ति है
गुरु योजना है भविष्य की परियोजना है
भंडार है गुरु जीवन का अनुसंधान है
गुरु प्रीत है गुरु मोह है
गुरु अभीमान है मेरा स्वाभिमान है
गुरु करते जीर्णोद्धार है
Happy Teacher’s Day
आप मेरे जीवन की प्रेरणा हैं,
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं,
आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं।
डियर मैम
आपने हमेशा मुझे अपना बेस्ट देने के लिए inspire किया है,
आपकी वजह से ही मैंने अपने लक्ष्यों को पूरा करना सीखा है…
मुझे एक ही व्यक्ति में गुरु, मित्र, अनुशासन,
प्रेम सब कुछ मिल गया है और वो व्यक्ति आप हैं.
Happy Teachers Day
from the bottom of my heart!
शिक्षक हमें शिक्षा दो,
जीवन राह दो हारे को हरिनाम दो,
डूबते को सहारा दो जब भी मुश्किल आये,
ज्ञान गंगा दो हे गुरुदेव
हमें जीवन जीने की राह दो।
शिक्षक की परिभाषा बड़ी ही विस्तृत हैं।
माँ का स्थान सब शिक्षकों से बड़ा है।
उसके बाद पिता, उसके बाद स्कूल शिक्षक आदि आदि।
हम स्वयं भी अपने ही शिक्षक है।
प्रकृति भी अपनी शिक्षक है।
आज शिक्षक दिवस के अवसर पर
विनम्रता और विद्या के साहचर्य में
विश्वास करने वाले सभी शिक्षकों को
नमन और साथियों को बधाई…
💐💐💐💐
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teacher’s Day
गुरु
जो ज्ञान अमृत पिलाए, सद्- राह पर चलना सिखाए,
सही गलत की पहचान कराए, ठोकरें देकर संभलना सिखाए,
सहजता से जीवन सार समझाए, सच्चाई से एक परिचय करवाए,
है गुरु वही महान, जो वक्त की कीमत दे जाए…
वक्त भी एक गुरु, जो बहते रहना सिखलाए…!!
🙏🙏 शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं…🙏🙏
-Chitra Mathur
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं
कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है।
हैप्पी टीचर्स डे
शिक्षक सीचता पौधा, चमन में फूल खिलते है
बहा कर ज्ञान की खुशबू सुगन्धित जग को करते है
रहा है कौन इस जग में जिसे गुरु ने न सेया हो
यहाँ गुरु की कृपा से राम को भी राम मिलते है
गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें