Vijayadashami / Happy Dussehra Greetings, Wishes, Shayari in Hindi Images Wallpapers for Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update
![Vijayadashami Greetings in Hindi With Image Status Vijayadashami Greetings in Hindi With Image Status](https://hindigreetings.in/greetings/2020/10/Vijayadashami-Greetings-in-Hindi-With-Image-Status.jpg)
राम रूपी अच्छाई को अंगीकार करे,
रावण रूपी बुराई का परित्याग करे।
आवो मिलकर विजयादशमी के पर्व पर प्रण करे,
राष्ट्र समाज मानवता सत्य और धर्म के लिए मिलकर हम कार्य करे.
विजयादशमी की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाये!
सीता माँ को छुआ तक नहीं,
उस रावण को तुम हर साल जलाते हो,
और जो लुटते हैं इज्जत बहन बेटियों की,
उन दरिंदों को जेलों में बिठाकर तुम खाना खिलाते हो।
मैंने महसूस किया है उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था..
तुम में से कोई राम है क्या?
राम की तो क्या ही बात करूं,
रावण बनने तक का भी हुनर दिखा नहीं मुझे किसी में,
हां विभीषण बहुत से दिखे मुझे,
दूसरो का छोड़ो, खुद मे ही कहीं।
![Dussehra and Vijayadashami Wishes in Hindi With Images Dussehra and Vijayadashami Wishes in Hindi With Images](https://hindigreetings.in/greetings/2020/10/Dussehra-and-Vijayadashami-Wishes-in-Hindi-With-Images.jpg)
बुराई का होता है विनाश,
दशहरा लाता है उम्मीद की आस,
रावण की तरह आपके दुखों का भी हो नाश।
दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें!
मैंने देखा है जलते हुए,
रावण को…..
पूँछ रहा था तुम मे से,
राम कौन है …..
बिना भाई के साथ के जब रावण हार सकता हैं।
और भाई के साथ से श्रीराम जीत सकते हैं।
तो हम किस घमंड में हैं सदा साथ रहिये
कोशिश करें की परिवार कभी ना टूटे।।
मुझे गली गली में रावण और शकुनि नज़र आते हैं
नहीं समझें? रावण और राम सिर्फ किरदार नहीं
में भितरी दुनिया को जानता हूँ
जिस रावण को तुमने मारा वो इक भ्रम मात्र ही था
तुम अपने अंदर जो जहर लेकर घुमते हो
कया उसकी खबर रखते हो?
नहीं मानोंगे ना मेरी बात में जानता हूँ
एक दिन तुम्हारा भी अंत होगा
पुतला नहीं बस याहा शरीर होगा